सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी के बहाने सुनाया पंडित नेहरू का भोपाल किस्सा

पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की रात को भोपाल में ठहरे और 24 फरवरी को समिट में भाग लेने के बाद फिर से रवाना हो गए। यह पहला अवसर था जब नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रात्रि विश्राम किया।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
Nehru
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की रात को भोपाल में रुके और 24 फरवरी को समिट में शामिल होकर फिर रवाना हुए। पहली बार नरेंद्र मोदी भोपाल में रात्रि विश्राम किया। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल रुकने के साथ ही देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू भी याद आ गए। इसका किस्सा खुद सीएम ने एयरपोर्ट इंदौर पर नेताओं को सुना दिया। 

मोदी, नेहरू की ऐसे चली पूरी बात

समिट के बाद सीएम मंगलवार रात को इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए भी नेता गए। इसी दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने सीएम से कहा कि आखिर आपने पीएम को भोपाल रूकवा लिया, पहली बार कोई पीएम भोपाल में रूका है। इस पर सीएम ने कहा कि नहीं गुप्ताजी इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू जी भी भोपाल में रुके थे, लेकिन वह राजभवन में नहीं रुके थे। जबकि पीएम राजभवन में रुकते हैं, राजभवन भोपाल में रूकने वाले पहले पीएम हमारे नरेंद्र मोदी जी ही हैं। 

ये भी खबर पढ़ें... ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल होने पर सीएम मोहन यादव ने इंदौर में इन्हें किया याद

उस समय लिख दी थी टीप

सीएम ने यह भी बताया कि उस दौरान पीएम नेहरू के भोपाल राजभवन में नहीं रुकने पर गौरव रणदिवे (इंदौर बीजेपी के पूर्व नगराध्यक्ष) जैसे किसी अधिकारी ने टीप भी लिख दी थी कि हमने इन्हें राजभवन में रूकने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी नहीं रुके। इस पर सभी नेता मुस्करा दिए। सीएम ने फिर आयोजन के चलते सभी से कहा चलो आप सभी भी चलिए, मुझे जल्दी जाना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव पीएम मोदी इंदौर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पंडित नेहरू मध्य प्रदेश समाचार cm mohan yadav