/sootr/media/media_files/2025/02/26/WnsjN9V7Lz8XDhXh6VbK.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की रात को भोपाल में रुके और 24 फरवरी को समिट में शामिल होकर फिर रवाना हुए। पहली बार नरेंद्र मोदी भोपाल में रात्रि विश्राम किया। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल रुकने के साथ ही देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू भी याद आ गए। इसका किस्सा खुद सीएम ने एयरपोर्ट इंदौर पर नेताओं को सुना दिया।
मोदी, नेहरू की ऐसे चली पूरी बात
समिट के बाद सीएम मंगलवार रात को इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए भी नेता गए। इसी दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने सीएम से कहा कि आखिर आपने पीएम को भोपाल रूकवा लिया, पहली बार कोई पीएम भोपाल में रूका है। इस पर सीएम ने कहा कि नहीं गुप्ताजी इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू जी भी भोपाल में रुके थे, लेकिन वह राजभवन में नहीं रुके थे। जबकि पीएम राजभवन में रुकते हैं, राजभवन भोपाल में रूकने वाले पहले पीएम हमारे नरेंद्र मोदी जी ही हैं।
उस समय लिख दी थी टीप
सीएम ने यह भी बताया कि उस दौरान पीएम नेहरू के भोपाल राजभवन में नहीं रुकने पर गौरव रणदिवे (इंदौर बीजेपी के पूर्व नगराध्यक्ष) जैसे किसी अधिकारी ने टीप भी लिख दी थी कि हमने इन्हें राजभवन में रूकने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी नहीं रुके। इस पर सभी नेता मुस्करा दिए। सीएम ने फिर आयोजन के चलते सभी से कहा चलो आप सभी भी चलिए, मुझे जल्दी जाना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक