ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) भोपाल 2025 में निवेश करार के अभी तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। समिट के पहले दिन 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत की और शाम होते-होते इसमें मप्र पर निवेश करार की बारिश होने लगी। इस सफलता से उत्साहित सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में इन्हें याद किया और धन्यवाद दिया।
सीएम ने इन भगवान को किया याद
सीएम डॉ. मोहन यादव ने 25 फरवरी की सुबह सबसे पहले इंदौर के चिड़ियाघर के पास स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर वीर हनुमान जी को याद किया। जिन्हें बड़े बालाजी भी पुकारा जाता है। सीएम ने भगवान को याद करते हुए लिखा कि- "सब सुख लहै तुम्हारी सरना" प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। इंदौर के श्री सिद्धेश्वर वीर हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
ये भी खबर पढ़ें... बागेश्वर धाम में शादी समारोह में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, जानें पूरा कार्यक्रम
बहुत खास माना जाता है मंदिर
यह मंदिर बहुत खास माना जाता है। मंदिर को लेकर पुरानी मान्यताएं है और इसे 500 साल से भी पुराना माना जाता है। हर मंगलवार और शनिवार को आने वाले भक्तों का यहां तांता लगा रहता है। पंडित शुक्ला परिवार सालों से इनकी पूजा करता आ रहा है। तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के समय मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्लान भी बना, लेकिन फिर इस पर ज्यादा काम नहीं हुआ, लेकिन इससे मंदिर के प्रति किसी की श्रृद्धा पर कोई असर नहीं हुआ। भक्तों का यहां वीर हनुमान पर अटूट विश्वास है।
ये भी खबर पढ़ें... MP में बनेंगे दो बड़े महानगर, GIS में CM मोहन यादव का ऐलान
समिट हुई है बंपर सफल
सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कुल निवेश करार, रोजगार को लेकर 25 फरवरी को जानकारी दी। रीजनल कॉन्क्लेव को मिलाकर कुल 30.77 लाख करोड़ के निवेश करार हुए हैं और इससे मप्र में 21.40 लाख के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं इंदौर रीजन में 7 लाख 21 हजार करोड़ के निवेश करार हुए हैं। इस करार के पूरे होने पर 6 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें