मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वे आज छतरपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां बागेश्वर धाम में आयोजित कन्या विवाह समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 251 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। खास बात यह है कि इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी, साथ ही देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी समारोह में भाग लेंगी। सीएम छतरपुर के अलावा दमोह, इंदौर और उज्जैन दौरे पर भी जाएंगे।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव आज करेंगे विक्रमोत्सव का शुभारंभ, 125 दिनों तक चलेंगे रंगारंग कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव के आज का कार्यक्रम
-
सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर: हेलीपेड पुलिस लाईन उज्जैन आएंगे।
-
सुबह 8.15 से 8.35 बजे तक हेलीपेड पुलिस लाईन उज्जैन से एयरपोर्ट इंदौर आएंगे।
-
सुबह 8.45 से 9.45 बजे: एयरपोर्ट इंदौर से एयरपोर्ट खजुराहो आएंगे।
-
सुबह 10.50 बजे: राष्ट्रपति का एयरपोर्ट खजुराहो आगमन पर स्वागत ।
-
सुबह 11 से 11.20 बजे तक: एयरपोर्ट खजुराहों से हेलीपेड गढ़ा (वागेश्वरधाम) जिला छतरपुर आएंगे।
-
दोपहर 14.45 से 3.05 बजे तक: हेलीपेड गढ़ा (बागेश्वरधाम) से एयरपोर्ट खजुराहो आएंगे।
-
दोपहर 3.15 बजे तक: माननीय राष्ट्रपति महोदया जी का एयरपोर्ट खजुराहो से प्रस्थान
-
दोपहर 3.25 से 4 बजे तक : एयरपोर्ट खजुराहो से हेलीपेड अजब धाम (फतेहपुर) (वि.स. परिया), जिला दमोह आएंगे।
-
शाम 4.45 से 5.20 बजे तक : हेलीपेड अजब धाम (फतेहपुर) से एयरपोर्ट खज्राहो आएंगे।
-
शाम 5.25 से 6.25 बजे : एयरपोर्ट खजुराहों से एयरपोर्ट इंदौर, जिला इंदौर आएंगे।
-
शाम 6.30 से 7.15 बजे तक : रात्रि एयरपोर्ट इंदौर से उज्जैन आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें