/sootr/media/media_files/2025/01/26/fooOcYfVeYbqTnOkf6sg.jpg)
INDORE. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्य आयोजन में तिरंगा फहराया। उन्होंने खुली जीप से परेड की सलामी ली। मुख्य आयोजन सुबह नौ बजे नेहरू स्टेडियम पर हुआ। इसके बाद सीएम ने बाल विनय विद्या मंदिर उत्कृष्ट स्कूल में बच्चों के साथ भोजन किया और साथ ही उनके विज्ञान के प्रोजेक्ट देख काफी देर तक उनसे बात कही। बाद में महू गए और बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही कांग्रेस के 27 जनवरी को हो रहे आयोजन पर बिना नाम लिए ही तंज कसा और उनके आय़ोजन को इवेंट का नाम दिया।
ये खबर भी पढ़िए...गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखी कूनो के चीतों की झलक, झांकी में MP ने बिखेरा जलवा
महू में यह बोले सीएम
सीएम ने महू में संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर उनके सात सांसद कविता पाटीदार, महू विधायक उषा ठाकुर व अन्य नेता साथ थे। सीएम ने इस दौरान कहा कि बाबा साहब की यह जन्मस्थली है और तीर्थ है। यहां पर आना इवेंट नहीं कमिटमेंट है। यह हमारे मन का आदर है संविधान निर्माता के यहां आकर प्रणाम करना। कुछ लोग इवेंट की तरह आते हैं और कमेंट की तरह से नहीं आते हैं। उन्हें चुनाव में कभी लड़ने नहीं दिया। उनके जीवन में कष्ट आए तो विशेष पार्टी और नेताओं से आए। उन्हें बाबा सद्बुद्धि दे। वह बाबा साहेब के साथ किए अन्याय को भी स्मरण करें माफी मांगे।
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के विकास की बात कही
सीएम ने इसके पहले गणतंत्र दिवस आयोजन पर मप्र के विकास के लिए हो रहे कामों की बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 11 नए आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। जिसमें से पांच महाविद्यालय में निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी हो गई है। जल जीवन मिशन चल रहा है और 17 हजार घरों में जल कनेक्शन दिए गिए। लोक परिवहन का प्रबंधन के जरिए ग्रामीण में छोटे से क्षेत्र में भी परिवहन व्यवस्था करेंगे।
बच्चों के साथ किया भोजन, खूब बातें की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात पार्क रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर विद्यालय पहुंचे। यहां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, पानी बॉटल आदि भी वितरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शैक्षिक सुधार की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई जन्मों के पुण्य के बाद मानव शरीर मिलता है। जीवन में ज्यादा से ज्यादा सीखें और ज्ञान अर्जित करें। सीएम ने इस दौरान विज्ञान के मॉडल देखे और काफी देर तर बच्चों से बातें की।
जहां मैं वहां आप भी खड़े हो सकते हैं
सीएम ने बच्चों सेक हाँ कि जहां मैं खड़ा हूं वहां आप भी खड़े हो सकते हैं। यही लोकतंत्र की ताकत है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ संस्कार भी प्राप्त करें। बागे बढ़े, उन्नति करें और देश के विकास में अपना योगदान दें। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, स्थानीय पार्षद नन्दकिशोर पहाड़िया, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे मौजूद थे।
सफाईकर्मियों ने दिया वेस्ट से बना फोटो
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को वेस्ट मटेरियल से बनाए गए मुख्यमंत्री के छायाचित्र का पोट्रेट भेंट किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वेस्ट से बने अपने सुंदर तस्वीर को देखकर सफाईकर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी ने इस पोट्रेट पर हस्ताक्षर कर इसे विद्यालय में ही लगाने को कहा।
राधा स्वामी डेरे भी गए सीएम
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर प्रवास के दौरान खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी डेरे में पहुँच कर बाबा जी गुरिंदर सिंह ढिल्लन और हुजूर संदीप सिंह गिल के दर्शन किए और सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की ओर से उनका अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि बाबा जी , ब्यास पंजाब से सत्संग हेतु इंदौर पधारे हैं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि वे संत मत से गहरे रूप से प्रभावित हैं और प्रदेश सरकार संतों के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए कार्य कर रही है।