BHOPAL. कई दिनों से जारी सस्पेंस के बाद आखिरकार कांग्रेस ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट (Raebareli Lok Sabha Seat) से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। यूपी में गांधी परिवार के आखिरी बचे हुए किले रायबरेली को बचाने के लिए खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली के सियासी मैदान में उतरे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वे अपनी पुरानी सीट यानि अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। जहां से उन्हें 2019 में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अचानक कांग्रेस आलाकमान ने राहुल गांधी रायबरेली से तो अमेठी से गांधी परिवार के विश्वासपात्र सिपाही किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया हैं। इधर, राहुल गांधी की सीट बदले जाने पर बीजेपी ने हमलावर हो गई है। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया किस बात के डर से राहुल अमेठी से भाग रहे हैं।
सीएम मोहन ने राहुल और प्रियंका पर कसा तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तीसरी पारी को लेकर जो वातावरण बना है। यही कारण है कि कांग्रेस तय नहीं कर पा रही कि क्या करना चाहिए? राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हार कर केरल तक भागे", "अब वायनाड में हार की आशंका को देखते हुए रायबरेली भाग रहे हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो रण ही छोड़ दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
Home Minister Amit Shah : राहुल गांधी रायबरेली से भी हारेंगे
MP : आदिवासी नेता ने छोड़ी BJP , थामा कांग्रेस का दामन , एक महीने पहले ही BJP में हुए थे शामिल
रायबरेली से भी राहुल गांधी को मिलेगी हार: सीएम मोहन
अमेठी के बजाय राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्मृति जी ने जो पांच साल वहां काम किया है। पांच विधानसभाओं में से 4 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त कराई है। यूपी का माहौल पूरा मोदी मय है। यही कारण है कि हम अब अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। स्मृति जी के डर के कारण ही राहुल गांधी अमेठी छोड़ अब रायबरेली भाग गए हैं। सीएम मोहन ने आगे कहा कि रायबरेली की जनता भी उनका इंतजार कर रही है कि कांग्रेस विकास में जितने अवरोध पैदा किए है, एक-एक बातों का हिसाब कांग्रेस को देना पड़ेगा। अमेठी की तरह ही रायबरेली से भी राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ेगा। निश्चित ही रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार होने वाली है। प्रियंका जी ने तो पहले ही हमारी भाषा में कहे तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गई।