BHOPAL. सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan ) लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उन्हें अहम स्थान दिया है। इसी कड़ी में आज सीएम उत्तर प्रदेश में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। यहां से सीएम यादव दोपहर 1 बजे श्रावस्ती लोकसभा की गैसडी विधानसभा के पचपेड़वा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम 5 बजे अयोध्या धाम से भोपाल पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ( Vishnudev ) साय ओडिशा दौरे पर रहेंगे।
यूपी दौरे पर सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे श्रावस्ती लोकसभा की गैसडी विधानसभा के पचपेड़वा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम डॉक्टर मोहन यादव शाम 5 बजे अयोध्या धाम से भोपाल पहुंचेंगे।
ओडिशा दौरे पर सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे। साय का ये बैक टू बैक ओडिशा दौरा है। सीएम साय सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ओडिशा के लिए रवाना होंगे, यहां के सुंदरगढ़ जिले में 3 चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे। देर शाम तक वो रायपुर लौटेंगे ।
अब तक 253 सभाएं कर चुके हैं सीएम मोहन
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर करीब 253 सभाएं की हैं। इनमें रोड शो-रथ सभा आदि शामिल हैं. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए 253 सभाएं की हैं। इनमें 142 जनसभा, 55 रथ सभा, 56 रोड शो किए हैं। वहीं मोहन यादव पार्टी के 22 प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 13 जिलों में रात्रि प्रवास किया है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में चार चरणों के मतदान होने के बाद सीएम मोहन यादव अब देश के अन्य प्रदेशों के लिए सक्रिय हो गए हैं। सीएम मोहन यादव आज 14 मई से 19 मई तक देश के पांच अलग-अलग राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।