CM मोहन रातापानी टाइगर रिजर्व का करेंगे लोकार्पण, देखें उनका शेड्यूल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी की 13 दिसंबर को प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व, रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करेंगे।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
मोहन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 13 दिसंबर को प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व, रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे गोल जोड़, कोलार रोड भोपाल में आयोजित होगा। इस मौके पर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री दिलीप अहिरवार भी मौजूद रहेंगे।

विरासत से विकास की अनूठी दौड़

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा रातापानी टाइगर रिजर्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए खास बाइक रैली "विरासत से विकास की अनूठी दौड़" को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली गोल जोड़ चौराहे से एकांत पार्क तक निकाली जाएगी।

मोहन सरकार ने पेश किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड, आसान भाषा में समझें

CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...

• सुबह 09.50 बजे- ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस / आयुक्त जनसंपर्क

• सुबह 10.00 से 10.10 बजे तक- बीजेपी पार्टी कार्यालय जाएंगे

• सुबह 10.30 से 11.00 बजे तक- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

• पार्टी कार्यालय से झिरी, रातापानी, जिला रायसेन जाएंगे

• सुबह 11.10  से 11.20 बजे तक- स्थानीय कार्यक्रम - लोकार्पण

• झिरी रातापानी से गोल जोड़, सिक्सलेन कोलार, भोपाल जाएंगे

• कार्यक्रम - बाइक रैली के लिए फ्लैग ऑफ

• भोपाल, सीहोर एवं रायसेन से युवाओं की रातापानी अभ्यारण्य के निकट गोल जोड तक बाइक रैली (खेल एवं युवा कल्याण एवं वन विभाग)

• दोपहर 11.40 से 12.10 बजे तक- कुशाभाऊ ठाकरे हॉल जाएंगे

• दोपहर 12.15 से 01.45 बजे तक- कार्यक्रम - कुशाभाऊ ठाकरे हॉल

• भोपाल संभाग में 630 करोड़ से अधिक विकास कार्यों के लोकार्पण/ भूमिपूजन (लोक निर्माण / नगरीय विकास एवं आवास विभाग)

• दोपहर 02.00 बजे- निवास आगमन/आरक्षित

• शाम 05.00 से 05.30 बजे तक- विडियो कॉन्फ्रेंसिंग

• पीकेसी योजना अंतर्गत जिलों के साथ

• केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत जिलों के साथ (जल संसाधन विभाग)

• शाम 06.30 बजे- रवीन्द्र भवन भोपाल जाएंगे

• शाम 06.30 बजे- कार्यक्रम - "कलाओं की विविधता का उत्सव - विरासत" (संस्कृति विभाग)

 • निवास आगमन/आरक्षित

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मोहन यादव मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार रणदीप हुड्डा CM Mohan Yadav schedule रातापानी टाइगर रिजर्व
Advertisment