मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी कि 13 जनवरी, 2025 को उज्जैन और रीवा जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
उज्जैन में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा सुबह 11:00 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी से शुरू होगा, जहां वे कपिला गौशाला का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, सीएम ग्राम बामोरा में स्थित कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के तहत निर्माणाधीन टनल के शाफ्ट नंबर तीन का निरीक्षण करेंगे।
फिर दोपहर में वे बामोरा-रावन खेड़ी-जवासिया विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाएगा।
दत्त अखाड़ा घाट में मां शिप्रा का पूजन
दोपहर 1:30 बजे, सीएम सदावल हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से दत्त अखाड़ा घाट के लिए रवाना होंगे। दत्त अखाड़ा घाट पहुंचकर, वे मां शिप्रा का पूजन करेंगे।
सेवरखेडी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन
इसके बाद सीएम कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सेवरखेडी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, जो 614.53 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होगी। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 09.25-09.40 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
- सुबह 09.45-10.30 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपैड डीआरपी लाइन उज्जैन आगमन
- स्थानीय कार्यक्रम
- सुबह 11.30 बजे- केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल जी का डीआरपी लाइन उज्जैन आगमन एवं कार्यक्रमों में सहभागिता
- सुबह 11.35-11.50 बजे तक- हेलीपेड डीआरपी लाइन उज्जैन से हेलीपैड रत्नाखेडी, जिला उज्जैन आगमन
- दोपहर 12.00 बजे- कपिला गौशाला आगमन एवं अवलोकन
- दोपहर 12.30 बजे- ग्राम बामोरा आगमन एवं कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन टनल शाफ्ट नं 03 का निरीक्षण
- दोपहर 01.00 बजे- बामोरा, रावनखेडी, जवासिया कुमार विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन
- दोपहर 01.25 बजे- हेलीपेड रत्नाखेडी आगमन
- दोपहर 01.30-01.45 बजे तक- हेलीपेड रत्नाखेडी से हेलीपैड सदावल, जिला उज्जैन आगमन
- दोपहर 01.55 बजे- दत्तअखाडा स्थित घाट पर आगमन एवं मोक्षदायिनी शिप्रा जी का पूजन कार्यक्रम
- दोपहर 02.15 बजे- कार्तिक मेला ग्राउंड, उज्जैन आगमन
- स्थानीय कार्यक्रम - सेवरखेडी-सिलारखेडी परियोजना का भूमिपूजन
- दोपहर 03.15 बजे- शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, उज्जैन आगमन
- कार्यक्रम- जल संचय जन भागीदारी
- (केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल जी का कार्यक्रम पश्चात प्रस्थान)
- शाम 04.00-05.00 बजे तक- आरक्षित (जनसंपर्क)
- शाम 05.30-06.15 बजे तक- उज्जैन से एयरपोर्ट इंदौर आगमन
- रात 06.20-07.20 बजे तक- एयरपोर्ट इंदौर से एयरपोर्ट रीवा आगमन
- रात 08.30 बजे- वीसी से शहडोल जिले के उद्योगपतियों से चर्चा, रीवा
- स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम, रीवा
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें