New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/20/mVAOGg4MOxMST89CMUOy.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 20 मार्च का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। सीएम मोहन यादव आज उज्जैन और डिंडौरी जिले के दौरे पर रहेंगे। उज्जैन में, वे नर्मदा-क्षिप्रा बहुद्देशीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इसके बाद, डिंडौरी जिले में भी उनका कार्यक्रम रहेगा, जहां वे विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि सीएम मोहन यादव के आज के दौरे का कार्यक्रम किस प्रकार से आयोजित किया जाएगा।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच की सीढ़ियां टूटीं, बड़ा हादसा टला
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 9.45 से 10 बजे- हेलीपेड उज्जैन से हेलीपेड तराना जिला उज्जैन आएंगे। यहां सीएम तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर मैदान, नर्मदा क्षिप्रा बहुद्देशीय
परियोजना का लोकार्पण और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुबह 11.30 से 12.15 बजे-हेलीपेड तराना से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
दोपहर 12.30 बजे- विधानसभा आएंगे।
दोपहर 1.10 बजे-,सीएम आवास आएंगे।
दोपहर 1.40 से1.55 बजे- स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
दोपहर 2 से 2.35 बजे-स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे।
दोपहर 2.40 से 3.10 बजे- एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीपेड शाहपुर, विधानसभा डिंडौरी जिला डिंडौरी आएंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दोपहर 4.15 से 4.45 बजे- हेलीपेड डिंडौरी से एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे।
दोपहर 4.50 से 5.25 बजे- एयरपोर्ट जबलपुर से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
शाम 5.45 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आएंगे।
शाम 5.45 बजे- नेशनल हैप्पीनेस कार्यशाला आएंगे।
शाम 6.15 बजे- सीएम आवास आएंगे।
शाम 6.50 से 7 बजे- मानसरोबर सभागार, विधानसभा आएंगे।
शाम 7 बजे- फाग कार्यक्रम उत्सव में भाग लेंगे।
the sootr
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक