New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/21/dP4J7GpdPAxajddLdBD0.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव का 21 मार्च का दिन काफी व्यस्त रहेगा। आज वे भिंड जिले का दौरा करेंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही, वे मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड (एमडीएफ) निर्माण परियोजना का भूमिपूजन भी करेंगे। शाम को, वे जनजातीय मंत्रणा परिषद के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
ये भी खबर पढें... सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच की सीढ़ियां टूटीं, बड़ा हादसा टला
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 10.45 से 11 बजे- विधानसभा आएंगे।
सुबह 11 बजे-सदन में - प्रश्नोत्तर
सुबह 11.40 से11.55 बजे- स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
दोपहर 12 से 12.45 बजे- स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट ग्वालियर आएंगे।
दोपहर 12.50 से 1.05 बजे- एयरपोर्ट ग्वालियर से हेलीपेड मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र, (वि.स. गोहद) जिला भिण्ड आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड (एमडीएफ) के निर्माण के लिए नई परियोजना का भूमिपूजन/शिलान्यास करेंगे।
दोपहर 2 से 2.15 बजे- हेलीपेड मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र, (वि.स. गोहद) से एयरपोर्ट ग्वालियर आएंगे।
दोपहर 2.20 से 3.05 बजे- एयरपोर्ट ग्वालियर से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
दोपहर 3.25 बजे- विधानसभा आएंगे।
दोपहर 4 बजे - जनजातीय मंत्रणा परिषद के संबंध में बैठक
शाम 6 बजे- सीएम आवास आएंगे।
the sootr
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक