/sootr/media/media_files/2025/03/22/e4L4SKWaUC8BdTkoZK9F.jpg)
भोपाल के AIIMS में प्राध्यापक पद पर कार्यरत प्रोफेसर जेपी शर्मा को हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए गंभीर हालत में चेन्नई भेजा गया है। प्रोफेसर जेपी को भेजने के लिए एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल पीएमश्री एयर एंबुलेंस की उपलब्ध कराई। बताया जा रहा डॉ. शर्मा कंजेस्टिव कार्डियक फेलियर (Congestive Cardiac Failure) से पीड़ित हैं, और उनके इलाज के लिए हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प है।
मुख्यमंत्री का संज्ञान और तत्काल सहायता
डॉ. शर्मा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत ‘पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा’ के माध्यम से उन्हें भोपाल से चेन्नई भेजने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "डॉ. शर्मा की स्थिति संज्ञान में आते ही, मैंने तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।"
AIIMS भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' के माध्यम से चेन्नई भेजा जा रहा है। वह अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं जिसमें… pic.twitter.com/9dMkzSQDku
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 22, 2025
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में महिला अपराधों को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस उतरी सड़क पर
सीएम मोहन ने उठाया कदम
यह कदम मुख्यमंत्री की तत्परता और राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है, जहां हर एक नागरिक की सेवा के लिए राज्य सरकार संजीदा है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।
ये खबर भी पढ़िए...अनोखी शादी: आत्महत्या करने गई महिला को शख्स ने बचाया, अब दोनों पति-पत्नी
'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' का महत्व
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा’ गंभीर परिस्थितियों में संकटमोचक साबित हो रही है, जो गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक बन रही है। उन्होंने बाबा महाकाल से डॉ. शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
ये खबर भी पढ़िए...केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : प्याज निर्यात शुल्क किया 20% कम, किसानों को राहत
क्या है कंजेस्टिव कार्डियक फेलियर
कंजेस्टिव कार्डियक फेलियर (Congestive Cardiac Failure) या क्रोनिक हार्ट फेलियर (Chronic Heart Failure) एक ऐसी स्थिति है। जिसमें हृदय शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों से युक्त रक्त पंप नहीं कर पाता है, जिससे शरीर में तरल पदार्थ जमा हो जाता है।
4 बिंदुओं में समझिए पूरी स्टोरी
✅ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AIIMS भोपाल के डॉक्टर प्रोफेसर जेपी शर्मा को हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई भेजने के लिए तुरंत एयर एंबुलेंस भेजा, क्योंकि डॉक्टर कन्जेस्टिव कार्डियक फेलियर से पीड़ित थे।
✅प्रोफेसर जेपी शर्मा की स्थिति गंभीर थी और उनका इलाज हार्ट ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प था। यह स्थिति संकटपूर्ण थी, और त्वरित इलाज की आवश्यकता थी।
✅ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' का इस्तेमाल करके डॉ. शर्मा को भोपाल से चेन्नई भेजने का आदेश दिया।
✅ इस कदम से राज्य सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता उजागर होती है, और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।