अनोखी शादी: आत्महत्या करने गई महिला को शख्स ने बचाया, अब दोनों पति-पत्नी

गुना में एक बेहद दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते उसे बचा लिया गया है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
guna-suicide-train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुना में एक अनोखा और दिल छूने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी जान देने के लिए ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास किया, लेकिन एक युवक ने उसे समय रहते बचा लिया। महिला का नाम काजल सहरिया है और वह अपनी घरेलू स्थिति से परेशान थी। काजल के पति द्वारा उसे मारपीट किए जाने के कारण वह 13 मार्च को अपनी बच्ची के साथ गुना रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने आई थी।

युवक रामप्रसाद ने महिला को बचाया 

काजल की आत्महत्या की योजना को रामप्रसाद पारदी ने विफल कर दिया। रामप्रसाद ने उसे ट्रैक से हटा लिया और उसकी कहानी सुनी। काजल ने बताया कि उसके साथ हो रही घरेलू हिंसा के कारण वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी और अपनी बच्ची के साथ जिंदगी खत्म करने का निर्णय लिया था। रामप्रसाद ने काजल को अपने घर ले जाकर उसकी स्थिति समझी और काजल को परिवार के अन्य सदस्यों से मिलवाया।

ये खबर भी पढ़िए...जल्द शुरू होगा केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का सर्वे कार्य, 10 जिलों को मिलेगा फायदा

एक जैसी परिस्थितियों ने दोनों को जोड़ा

रामप्रसाद की पत्नी का निधन आठ महीने पहले टीबी बीमारी से हो गया था, और उसकी एक संतान भी है। काजल भी अकेली थी और उसे सहारे की जरूरत थी। दोनों की परिस्थितियां एक जैसी थीं, इसलिए उन्होंने एक-दूसरे का साथ देने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों के परिवारों ने उनकी शादी का समर्थन किया।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 7 साल बाद एक साल की सजा

कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन

रामप्रसाद और काजल ने शुक्रवार को कोर्ट पहुंचकर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। दोनों ने कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी की, हालांकि वैधानिक मान्यता प्राप्त नहीं होने के बावजूद समाज और उनके परिजन इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं। 21 मार्च से काजल और रामप्रसाद एक-दूसरे को पति-पत्नी मान चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व सीएम कमलनाथ ने OBC आरक्षण पर बीजेपी को घेरा, कहा- मेरे कार्यकाल में बना था कानून

समाज का समर्थन 

इस अनोखे रिश्ते को समाज में स्वीकार किया गया है। रामप्रसाद और काजल के परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी हैं। यह घटना यह दर्शाती है कि जब दो लोग एक-दूसरे के जीवन में सहारा बनते हैं, तो वे अपने दुखों को साझा करके एक नई शुरुआत कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...एक होगा haldiram परिवार, दिल्ली और नागपुर की यूनिट्स होंगी मर्ज, बनेगी नई कंपनी

 

 

मध्य प्रदेश पति-पत्नी अनोखा प्यार MP News अनोखी शादी गुना न्यूज एमपी हिंदी न्यूज hindi news