पूर्व सीएम कमलनाथ ने OBC आरक्षण पर बीजेपी को घेरा, कहा- मेरे कार्यकाल में बना था कानून

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनके कार्यकाल में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण का कानून बना था, जिसे बीजेपी ने लागू होने से रोकने की कोशिश की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
kamalnath-accuses-bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सरकारी भर्तियों में OBC (Other Backward Classes) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनवाया गया था। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने हर स्तर पर इस कानून को लागू होने से रोकने की कोशिश की है। उनका कहना है कि बीजेपी का OBC विरोधी रवैया अब किसी से छुपा नहीं है।

हाईकोर्ट ने OBC आरक्षण पर याचिका खारिज की 

हाल ही में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण पर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो मार्च 2019 में OBC के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि इस कानून पर कोई प्रतिबंध नहीं है, और अगर बीजेपी चाहती तो पिछले पांच वर्षों में हुए भर्तियों में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता था।

ये खबर भी पढ़िए... MP में ओबीसी आरक्षण से जुड़े सभी मामलों पर HC की सुनवाई पर SC ने लगाई रोक

SC के आदेश का हवाला देते हुए कमलनाथ बोले

कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार मौजूदा क़ानून के तहत भर्तियां करने के लिए स्वतंत्र है। इससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर OBC आरक्षण को लागू करने से रोका।" उन्होंने यह भी कहा कि अब जब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है, तो सरकार को OBC आरक्षण को लागू करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए और पैरवी करनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... ओबीसी आरक्षण : छत्तीसगढ़ में हो चुका है निर्णय, MP सरकार चाहे तो लागू कर सकती है आदेश

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले पर ट्वीट किया और सरकार से OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बना था और अब बीजेपी की जिम्मेदारी है कि वह सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को लागू कराने के लिए पैरवी करे।

ये खबर भी पढ़िए... शिक्षक भर्ती, ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों पर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे कड़े सवाल, जानें

ये खबर भी पढ़िए... ओबीसी EWS कैंडिडेट्स को UPSC में 9 अटेम्प्ट मामले में हाइकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

 

FAQ

कमलनाथ ने OBC आरक्षण को लेकर क्या आरोप लगाए हैं?
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में OBC के लिए 27% आरक्षण का कानून बनवाया गया था, लेकिन बीजेपी ने इस कानून को लागू होने से रोकने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का OBC विरोधी रवैया स्पष्ट है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने OBC आरक्षण पर क्या फैसला दिया?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण पर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया। इसके बावजूद कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर OBC आरक्षण को लागू नहीं होने दिया।

 

 

कमलनाथ MP News कांग्रेस 27 percent OBC reservation बीजेपी ओबीसी आरक्षण Kamal Nath 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण एमपी हिंदी न्यूज