आज ग्वालियर-रीवा दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, अमित शाह के साथ ग्रोथ समिट में होंगे शामिल

सीएम मोहन यादव आज ग्वालियर में ग्रोथ समिट और रीवा में कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे। वे राज्य में निवेश बढ़ाने और प्राकृतिक खेती के नए परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
cm-mohan-yadav-amit-shah-gwalior-rewa-visit-schedule-agriculture-summit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (25 दिसंबर) का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। सीएम आज ग्वालियर और रीवा के दौरे पर रहेंगे। साथ ही इनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

ग्वालियर से होगी दिन की शुरुआत

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के दिन की शुरुआत ग्वालियर से होगी। सुबह 11:55 बजे वे ग्वालियर में आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में शामिल होंगे।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। इस समिट का उद्देश्य राज्य में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।

ये खबर भी पढ़ें...गौतम अडानी उज्जैन प्रोजेक्ट: विक्रम उद्योगपुरी में होगा 1500 करोड़ का निवेश, युवाओं के लिए बनेगा जॉब पोर्टल

रीवा में किसानों के साथ संवाद

ग्वालियर के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सीधे रीवा जिले के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:05 बजे वे ग्वालियर से रवाना होकर 3:10 बजे रीवा के ग्राम पंचायत पूर्वा पहुंचेंगे।

यहां रीवा में आयोजित फार्मर्स कांफ्रेंस आज का मुख्य आकर्षण है। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में नेचुरल फार्मिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री का शाम का कार्यक्रम

शाम 5:20 बजे वे रीवा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 6:30 बजे भोपाल पहुंचने के बाद, मुख्यमंत्री (सीएम मोहन यादव का दौरा) भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। यहां रात 7:00 बजे वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...क्रिसमस डे पर जरूर देखें भारत के ये 10 ऐतिहासिक चर्च

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 11:55 बजे: सीएम मोहन यादव ग्वालियर पहुंचकर अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में शामिल होंगे।

  • दोपहर 02:05 बजे: मुख्यमंत्री ग्वालियर से रीवा जिले की ग्राम पंचायत पूर्वा के लिए रवाना होंगे।

  • दोपहर 03:10 बजे: सीएम और केंद्रीय मंत्री अमित शाह रीवा के पूर्वा में आयोजित कृषक सम्मेलन में पहुंचेंगे।

  • शाम 05:05 बजे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रीवा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

  • शाम 05:20 बजे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा हवाई पट्टी से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।

  • शाम 06:30 बजे: मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचेंगे और सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना होंगे।

  • रात 07:00 बजे: भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्थानीय कार्यक्रमों और सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...पौष शुक्ल पंचमी को चंदन, ड्राईफ्रूट्स और स्वर्ण आभूषणों से सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव केंद्रीय मंत्री अमित शाह सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव का दौरा
Advertisment