/sootr/media/media_files/2025/12/25/mp-top-news-25-december-2025-2025-12-25-07-44-44.jpg)
ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट आज, औद्योगिक विकास को मिलेगा नया इंजन
BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निवेश को रोजगार में बदलने पर काम कर रहा है। इसी दिशा में ग्वालियर में आज, 25 दिसंबर को आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025 एक बड़ा कदम साबित होगा। यह समिट प्रदेश के औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन पर केंद्रित है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राज्य पुलिस सेवा के चार अफसर बने IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन में एक अहम बदलाव हुआ है। राज्य पुलिस सेवा (State Police Service) के चार वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर अवॉर्ड किया गया है। यह पदोन्नति वर्ष 2024 की विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) के आधार पर हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एनजीटी ने NHAI को दिया सशर्त निर्माण का निर्देश, भोपाल-अयोध्या बायपास प्रोजेक्ट में पेड़ काटे बिना करें काम
BHOPAL.भोपाल में अयोध्या बायपास चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटाई पर एनजीटी ने 8 जनवरी 2026 तक रोक लगाई। निर्माण कार्य सशर्त जारी रहेगा। दरअसल भोपाल में सड़क विकास परियोजनाओं के बीच एक अहम आदेश आया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने आसाराम तिराहा से रत्नागिरी तिराहा तक फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण पर पेड़ों की कटाई रोक दी। एनएचएआई द्वारा शुरू की गई पेड़ कटाई फिलहाल अगली सुनवाई तक रोक दी गई है। एनजीटी ने कहा कि पेड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना अन्य काम जारी रखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से प्रदेश ठिठुरा, बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
MP Weather Report: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश पर पड़ा है। ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड और कुछ में घना कोहरा है। बुधवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर (गुरुवार) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिलों के लिए है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भावांतर की तीसरी किस्त तैयार : 28 दिसंबर को जावरा में सीएम यादव किसानों को देंगे 500 करोड़ रुपए
BHOPAL. अपनी सोयाबीन फसल के लिए भावांतर राशि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। सीएम मोहन यादव 28 दिसंबर को जावरा, रतलाम से लाखों किसानों के खातों में करीब 5 सौ करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जमा कराएंगे। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, योजना की तीसरी किस्त तीन लाख से अधिक किसानों के लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव हितग्राही किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए यह रकम जमा करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुख्यमंत्री पोषण मार्ट से मिलेगा किराने का सामान, एमपी की सहकारी समितियों में होगी दो हजार पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्यप्रदेश सरकार ने PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में बड़े बदलाव की योजना बनाई है। IBPS के माध्यम से सहकारी संस्थाओं में दो हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पोषण मार्ट में सरकारी किराना स्टोर भी खोले जाएंगे। इसके बाद राशन दुकानें जनरल स्टोर की तरह दिखेंगी, जहां रोजमर्रा का सामान मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएचक्यू परीक्षा परिणाम : 10 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार करने में ESB की फूली सांस
एमपी टॉप न्यूज: पुलिस मुख्यालय ने आरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी में जारी करने की मांग की। इस मांग के बाद MP कर्मचारी चयन मंडल की चिंता बढ़ गई है। 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की परीक्षा का परिणाम एक माह में जारी करना था। कर्मचारी चयन मंडल अब तक पुलिस मुख्यालय को जवाब नहीं दे पाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तमिलनाडु से आया धमकी भरा मेल, जबलपुर खमरिया फैक्ट्री सहित कई अन्य वीआईपी जगहों को उड़ाने की धमकी
कुछ दिन पहले तमिलनाडु से एक धमकी भरे ई-मेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। मेल में देश की सुरक्षा से जुड़ी खमरिया आयुध निर्माणी और अन्य वीआईपी जगहों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जबलपुर स्थित फैक्ट्री परिसर में कई घंटों तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड, लोकल पुलिस, आर्मी और डिफेंस इंटेलीजेंस ने मोर्चा संभाला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आईएएस संतोष वर्मा केस: दो जज निलंबित, एक जज ट्रांसफर, लोक अभियोजक, कोर्ट बाबू भी उलझे, ऐसे हुआ पूरा कांड
ब्राह्मण समाज को लेकर टिप्पणी कर उलझे प्रमोटी आईएएस संतोष वर्मा केस दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है। इस केस ने पूरे न्यायिक सिस्टम को हिला दिया है। इस केस में अब तक दो जज निलंबित हो चुके हैं। एक जज का ट्रांसफर हो गया है। एक टाइपिस्ट गिरफ्तार होकर पुलिस रिमांड में जा चुके हैं। साथ ही जिला लोक अभियोजक भी उलझ चुके हैं। खुद वर्मा का आईएएस अवार्ड और नौकरी दोनों खतरे में हैं। इस केस की पूरी A से Z उलझी हुई कहानी और इसके किरदारों की चर्चा दे रहा है पूरी इन-डेप्थ खबर। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आचार संहिता उल्लंघन केस में विधायक कुंवर सिंह टेकाम बरी, एमपी-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
जबलपुर की MP/MLA विशेष अदालत से भाजपा विधायक कुंवर सिंह टेकाम को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन और रिश्वत के आरोपों से बाइज्जत बरी किया। कोर्ट ने अभियोजन की गंभीर खामियों और सबूतों के कमी को फैसले का आधार बनाया। जिस मोबाइल में था सबूत वह टूट गया। भाजपा विधायक कोर्ट से हुए बरी हुए है। अभियोजन पक्ष की ओर से जो वीडियो प्रस्तुत किया गया था वह जिस मोबाइल से बना था। वह मोबाइल टूट गया जिस कारण वीडियो की सत्यता को कोर्ट में साबित नहीं किया जा सका। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर क्राइम ब्रांच में मंदसौर पुलिस जैसा कांड - 54 लाख के ड्रग्स केस में जावरा से उठाए व्यक्ति की इंदौर में दिखाई गिरफ्तारी
देश के आदर्श थाने मल्हारगढ़ (मंदसौर जिला) में एक छात्र पर गलत तरीके से ड्रग केस बनाया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर कड़ा रुख अपना चुका है। इसमें छह पुलिसकर्मी भी एसपी मंदसौर के जरए सस्पेंड किए गए थे। वहीं हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि पूरे थाने की इसमें सांठगांठ थी। अब इसी तरह का मामला इंदौर क्राइम ब्रांच में सामने आया है। इसमें इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच कठघरे में आ गई है। वहीं, मामला हाईकोर्ट इंदौर तक पहुंच गया है। इसमें आरोपी कहीं और गिरफ्तार हुआ और उसे इंदौर में गिरफ्तारी बताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us