तमिलनाडु से आया धमकी भरा मेल, जबलपुर खमरिया फैक्ट्री सहित कई अन्य वीआईपी जगहों को उड़ाने की धमकी

तमिलनाडु से एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद खमरिया आयुध निर्माणी की सुरक्षा को अलर्ट कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने फैक्ट्री की सघन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच जारी है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
NEw threat for jabalpur khamariya ordnence fectory

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. कुछ दिन पहले तमिलनाडु से एक धमकी भरे ई-मेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। मेल में देश की सुरक्षा से जुड़ी खमरिया आयुध निर्माणी और अन्य वीआईपी जगहों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जबलपुर स्थित फैक्ट्री परिसर में कई घंटों तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड, लोकल पुलिस, आर्मी और डिफेंस इंटेलीजेंस ने मोर्चा संभाला।

खमरिया फैक्ट्री की अहमियत

खमरिया आयुध निर्माणी में अत्याधुनिक और विध्वंसक हथियार बनाए जाते हैं। इनमें 1000 पाउडर बम और 125 एमएम एंटी टैंक जैसी शक्तिशाली सामग्री शामिल हैं। यह फैक्ट्री भारत की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इन हथियारों का उपयोग राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा के लिए किया जाता है। ऐसे में यहां धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।

यह खबरें भी पढ़ें...

इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी: बढ़ाई गई सुरक्षा, बम स्क्वॉड भी तैनात

इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें: कानपुर-मुंबई और हैदराबाद-अजमेर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इटारसी फैक्ट्री से मिला इनपुट, अलर्ट पर आईं एजेंसियां

बताया जा रहा है कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी को तमिलनाडु से एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इस मेल में इटारसी के साथ-साथ जबलपुर स्थित खमरिया फैक्ट्री व अन्य वीवीआईपी ठिकानों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसी इनपुट के आधार पर जबलपुर की लोकल इंटेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सतर्क किया गया।

डॉग स्क्वॉड और भारी पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

धमकी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रात करीब 11 बजे खमरिया फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पहुंचे। फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया और डॉग स्क्वॉड को अंदर बुलाया गया। पूरे दिन फैक्ट्री के विभिन्न सेक्शन, संवेदनशील यूनिट्स और बाहरी परिसरों में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।

एसपी भी पहुंचे फैक्ट्री के भीतर, अफसरों से की चर्चा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं फैक्ट्री परिसर के भीतर पहुंचे। उन्होंने निर्माणी के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद फैक्ट्री के फिलिंग सेक्शन सहित अन्य अत्यंत संवेदनशील हिस्सों में भी बारीकी से तलाशी ली गई।

आर्मी और डिफेंस इंटेलीजेंस एक्टिव मोड में

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया को मिली धमकी के बाद आर्मी और डिफेंस इंटेलीजेंस भी एक्टिव मोड में आ गई। मेल की तकनीकी जांच, उसकी लोकेशन ट्रेसिंग और संभावित खतरे के आकलन का काम समानांतर रूप से शुरू किया गया। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी में मां के नाम बगिया लगाने में फिसड्डी सीएम और मंत्रियों के जिले, महत्वाकांक्षी योजना में भी लेटलतीफी की दीमक

एमपी में सरकारी कर्मचारियों के 4 कैडर खत्म ,वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, कर्मचारी मंच करेगा आंदोलन

स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी

फिलहाल सर्चिंग अभियान के दौरान किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। धमकी भरे ई-मेल की जांच जारी है और इसके पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

जबलपुर तमिलनाडु धमकी ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया आयुध निर्माणी धमकी भरे ई-मेल
Advertisment