/sootr/media/media_files/2025/12/23/itarsi-bumb-treath-2025-12-23-17-35-10.jpg)
Photograph: (the sootr)
Itarsi. इटारसी में स्थित भारतीय सेना के लिए मिसाइल बनाने वाली ऑर्डनेंस फैक्ट्री को सोमवार रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का मेल फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर आया है। इस मेल में कहा गया था कि फैक्ट्री, एक्टर रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवासों पर RDX बम लगाए गए हैं।
मेल के मुताबिक, इन बमों को फटने से पहले इन स्थानों को खाली कर दिया जाए। धमकी की सूचना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और फैक्ट्री के पास पुलिस बल तैनात किया गया।
सुरक्षा बढ़ाई गई, बम स्क्वॉड को बुलाया गया
धमकी मिलने के बाद, पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थानों का पुलिस बल फैक्ट्री पर तैनात किया है। इसके अलावा, बम स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा गया। छिंदवाड़ा से विशेष बम स्क्वॉड को तैनात किया गया क्योंकि स्थानीय बम डिस्पोजल टीम, VIP ड्यूटी पर थी, उस समय उपलब्ध नहीं थी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती थीं। पूरी स्थिति की जांच की जा रही थी।
यह खबरें भी पढ़ें...
मंत्री की सिफारिश का खेल : संजय शर्मा ने जिस अफसर को बताया उत्कृष्ट, आईएएस ने उसे कर दिया खारिज
एमपी के अफसरों को मिलेगा नए साल में पदोन्नति का तोहफा, 71 आईएएस बनेंगे पीएस और सचिव
इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को मिली धमकी को ऐसे समझें
|
एसपी ने कहा हम अलर्ट पर है
इटारसी के एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। वह इस मेल को वेरिफाई कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि यह धमकी वास्तविक है या सिर्फ एक फर्जी सूचना। उन्होंने कहा कि फिलहाल एहतियात के तौर पर फैक्ट्री की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। इस घटना के बाद कोई भी जोखिम लेने की कोई भी संभावना नहीं है।
अप्रैल में भी मिल चुकी थी धमकी
यह पहली बार नहीं है, जब इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को धमकी मिली हो। अप्रैल में भी एक इसी तरह का मेल आया था, लेकिन बाद में वह फर्जी साबित हुआ था। अब इस दूसरी धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा सतर्क किया गया है। पुलिस ने पथरौटा थाने में इस घटना की आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली है।
यह खबरें भी पढ़ें...
जबलपुर में करोड़ों का घोटाला, पूर्व DPM विजय पांडे पर आरोप, दो साल की खरीदी का रिकॉर्ड गायब
धमकी का संदर्भ: "पाकिस्तान-उदयनधि योजना"
धमकी भरे ईमेल में "पाकिस्तान-उदयनधि योजना" का उल्लेख किया गया था। ईमेल में लिखा गया कि धमाका मंगलवार को होने वाला है। हालांकि, अभी तक इस धमकी की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है और जांच जारी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us