इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी: बढ़ाई गई सुरक्षा, बम स्क्वॉड भी तैनात

इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तमिलनाडु से आए ईमेल के बाद छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड बुलाया गया। फैक्ट्री के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
ITARSI BUMB TREATH

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Itarsi. इटारसी में स्थित भारतीय सेना के लिए मिसाइल बनाने वाली ऑर्डनेंस फैक्ट्री को सोमवार रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का मेल फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर आया है। इस मेल में कहा गया था कि फैक्ट्री, एक्टर रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवासों पर RDX बम लगाए गए हैं।

मेल के मुताबिक, इन बमों को फटने से पहले इन स्थानों को खाली कर दिया जाए। धमकी की सूचना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और फैक्ट्री के पास पुलिस बल तैनात किया गया।

सुरक्षा बढ़ाई गई, बम स्क्वॉड को बुलाया गया

धमकी मिलने के बाद, पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थानों का पुलिस बल फैक्ट्री पर तैनात किया है। इसके अलावा, बम स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा गया। छिंदवाड़ा से विशेष बम स्क्वॉड को तैनात किया गया क्योंकि स्थानीय बम डिस्पोजल टीम, VIP ड्यूटी पर थी, उस समय उपलब्ध नहीं थी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती थीं। पूरी स्थिति की जांच की जा रही थी।

यह खबरें भी पढ़ें...

मंत्री की सिफारिश का खेल : संजय शर्मा ने जिस अफसर को बताया उत्कृष्ट, आईएएस ने उसे कर दिया खारिज

एमपी के अफसरों को मिलेगा नए साल में पदोन्नति का तोहफा, 71 आईएएस बनेंगे पीएस और सचिव

इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को मिली धमकी को ऐसे समझें 

  • इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मेल तमिलनाडु से भेजा गया था।
  • मेल में कहा गया था कि फैक्ट्री और रजनीकांत, इलैयाराजा के आवासों पर RDX बम रखे गए हैं।
  • धमकी मिलने पर पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थानों का पुलिस बल फैक्ट्री में तैनात किया गया।
  • बम स्क्वॉड छिंदवाड़ा से बुलाया गया, स्थानीय टीम VIP ड्यूटी पर होने के कारण उपलब्ध नहीं थी।
  • अप्रैल में भी फैक्ट्री को धमकी मिली थी, लेकिन वह फर्जी साबित हुई थी, अब जांच जारी है।

एसपी ने कहा हम अलर्ट पर है

इटारसी के एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। वह इस मेल को वेरिफाई कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि यह धमकी वास्तविक है या सिर्फ एक फर्जी सूचना। उन्होंने कहा कि फिलहाल एहतियात के तौर पर फैक्ट्री की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। इस घटना के बाद कोई भी जोखिम लेने की कोई भी संभावना नहीं है।

अप्रैल में भी मिल चुकी थी धमकी

यह पहली बार नहीं है, जब इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को धमकी मिली हो। अप्रैल में भी एक इसी तरह का मेल आया था, लेकिन बाद में वह फर्जी साबित हुआ था। अब इस दूसरी धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा सतर्क किया गया है। पुलिस ने पथरौटा थाने में इस घटना की आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली है।

यह खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में करोड़ों का घोटाला, पूर्व DPM विजय पांडे पर आरोप, दो साल की खरीदी का रिकॉर्ड गायब

लॉरेंस विश्नोई के साथी गैंगस्टर मयंक सिंह को रायपुर लाएगी पुलिस, 24 दिसंबर को कोर्ट में किया जाएगा पेश

धमकी का संदर्भ: "पाकिस्तान-उदयनधि योजना"

धमकी भरे ईमेल में "पाकिस्तान-उदयनधि योजना" का उल्लेख किया गया था। ईमेल में लिखा गया कि धमाका मंगलवार को होने वाला है। हालांकि, अभी तक इस धमकी की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है और जांच जारी है।

भारतीय सेना एक्टर रजनीकांत पाकिस्तान तमिलनाडु RDX इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी संगीतकार इलैयाराजा
Advertisment