महाकाल नगरी उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इसकी घोषणा खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की। बता दें कि बीते दिन मोहन यादव गोवर्धन पूजा के लिए उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उज्जैन में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही। सीएम के इस ऐलान के बाद क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, खासकर उज्जैन के युवाओं में, वे सीएम की इस घोषणा से काफी खुश हैं।
इंदौर-ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम लेकिन...
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में क्रिकेट के लिए इंदौर-ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इसलिए उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय मैदान को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो सकें। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में गौशाला बनाने की बात भी कही।
मध्य प्रदेश के विवेक सागर बने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान
5 हजार क्षमता वाली बनेगी गौशाला
सीएम ने आगे कहा कि महाकाल नगरी में 5 हजार क्षमता वाली गौशाला बनाई जाएगी। उन्होंने नानाखेड़ा में 11.43 करोड़ की लागत से बने राजमाता विजयराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का भी लोकार्पण किया। इसी दौरान सीएम ने क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा की। इस परिसर में अत्याधुनिक जिम के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, मलखंभ एरिना, शूटिंग, फुटबॉल ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्लेयर्स लॉबी आदि की सुविधाएं भी हैं।
खिलाड़ियों को मिलेगी हर सुविधा
सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल के जरिए मध्य प्रदेश में खेलों को अधिक महत्व दिए जाने की बात कही। उन्होंने लिखा कि हमारे खिलाड़ी विश्व में भारत और मध्यप्रदेश के गौरव को सतत नव शिखर पर स्थापित कर रहे हैं। मध्यप्रदेश ऐसी ही खेल प्रतिभाओं से समृद्ध रहे, खेलों से जुड़ी हर प्रकार की सुविधाएं इन्हें अपने ही प्रदेश में उपलब्ध हों, यही मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है।
CM मोहन यादव ने ऐसे की गोवर्धन पूजा, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी का जताया आभार
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी में लगातार पदक जीते हैं। राज्य के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर भी पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं, उनकी उपलब्धि पर प्रदेश को गर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉकी और ध्यानचंद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ युक्त स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक