MP में 'द साबरमती रिपोर्ट' हुई टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने अपील की है कि प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों भी यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
The Sabarmati Report
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी की Mohan Government ने मध्यप्रदेश में फिल्म The Sabarmati Report को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। उन्होंने प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों से इस फिल्म को देखने की अपील की है। धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। ये फिल्म साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस(Sabarmati Express ) में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित हैं। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सराहना कर चुके है। 

PM Modi ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, कहा-सच सामने आना अच्छी बात

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आगकांड पर आधारित है। फिल्म निर्माता एकता कपूर ने ये फिल्म बनाई है। यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

फिल्म को लेकर बोले- सीएम मोहन

फिल्म The Sabarmati Report को लेकर सीएम डॉ. मोहन का कहना है कि ये फिल्म इतिहास के एक काले अध्याय को समझने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, यह फिल्म सच्चाई को उजागर करती है। राजनीति अपनी जगह है। वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना बेहद शर्मनाक था। 

फिल्म को देखना चाहिए : वीडी शर्मा

 इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि द साबरमती स्टोरी के जरिए ऐसे वास्तविक तथ्य समाज के सामने आए हैं, जो वर्षों से छिपे थे। इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए।

गोधरा कांड का सच सामने लाएंगे विक्रांत मैसी, मिल रही धमकियां

पीएम मोदी और अमित शाह भी कर चुके हैं तारीफ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' की जमकर सराहना की है। शाह ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली ईकोसिस्टम कितनी ताकत से प्रयास करता है, लेकिन वह सच को हमेशा के लिए अंधेरे में छिपा नहीं सकता। 

खबर से संबंधित प्रश्न

क्या फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री हो गई है ?
हां, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' किस विषय पर आधारित है?
यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित है।
कब और किसके द्वारा फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' जारी की गई थी?
फिल्म 15 नवंबर 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई, और इसे निर्माता एकता कपूर द्वारा बनाया गया है।
फिल्म को लेकर सीएम मोहन यादव का क्या कहना है?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह फिल्म इतिहास के एक काले अध्याय को समझने का माध्यम है और सच्चाई को उजागर करती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की कैसे सराहना की?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि फिल्म की सच्चाई सामने आ रही है। अमित शाह ने इसे सराहते हुए कहा कि कोई भी शक्तिशाली ईकोसिस्टम सच को हमेशा के लिए छिपा नहीं सकता।

hesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज मध्य प्रदेश The Sabarmati Report गोधरा कांड द साबरमती रिपोर्ट सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज