मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इंदौर-उज्जैन मेट्रो रूट को मिल सकती है मंजूरी

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीं इसके साथ ही बैठक में इंदौर-उज्जैन मेट्रो रूट को भी मंजूरी मिल सकती है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-august-26-cabinet-meeting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में आज (26 अगस्त) को मोहन कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) करेंगे। वहीं, इस मोहन कैबिनेट में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

इनमें प्रमुख है इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी देना। बता दें कि, यदि इस योजना को हरी झंडी मिलती है, तो यह प्रदेश की परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। साथ ही साथ, दोनों शहरों के विकास को भी एक नई दिशा मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 : 56,414 करोड़ के एमओयू साइन, सीएम मोहन यादव बोले- तकनीकी कौशल के लिए नए इंस्टीट्यूट खोलेंगे

मोहन कैबिनेट की बैठक पर एक नजर

  • 26 अगस्त को भोपाल स्थित मंत्रालय में मोहन कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता होगी।

  • इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी मिलने की संभावना है। यह परिवहन व्यवस्था और दोनों शहरों के विकास में बड़ा बदलाव ला सकता है।

  • श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही धार, बैतूल, पन्ना, कटनी में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज बनाने पर विचार किया जाएगा।

  • इंदौर मेट्रो सेवा को विस्तारित करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया जार सकता है, ताकि उज्जैन को इंदौर मेट्रो से जोड़ा जा सके।

  • भारतीय न्याय संहिता की मजबूती के लिए वैज्ञानिक उपकरण खरीदने का प्रस्ताव गृह विभाग के जरिए मंजूरी के लिए लाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर और दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

जानें मोहन कैबिनेट में क्या होगा खास

जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 26 अगस्त को मोहन की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। इसमें इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। सरकार ने श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जबकि धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज बनाने पर भी विचार किया जाएगा।

इसके अलावा, इंदौर मेट्रो सेवा को विस्तारित करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा, ताकि 2028 के सिंहस्थ मेले से पहले उज्जैन को इंदौर मेट्रो से जोड़ा जा सके। यह रूट लगभग 50 किमी लंबा होगा, जो इंदौर मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्र के विकास को मजबूत करेगा। इसके साथ ही, गृह विभाग के जरिए भारतीय न्याय संहिता की मजबूती के लिए वैज्ञानिक उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।

मोहन कैबिनेट की बैठक आज | मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक | भोपाल में कैबिनेट बैठक | मप्र कैबिनेट बैठक न्यूज | | भोपाल न्यूज

thesootr links

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक

जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक मोहन की कैबिनेट बैठक मोहन कैबिनेट की बैठक आज मप्र कैबिनेट बैठक न्यूज भोपाल में कैबिनेट बैठक सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav भोपाल न्यूज मध्यप्रदेश MP News