/sootr/media/media_files/2025/08/26/cm-mohan-yadav-august-26-cabinet-meeting-2025-08-26-09-09-14.jpg)
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में आज (26 अगस्त) को मोहन कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) करेंगे। वहीं, इस मोहन कैबिनेट में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
इनमें प्रमुख है इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी देना। बता दें कि, यदि इस योजना को हरी झंडी मिलती है, तो यह प्रदेश की परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। साथ ही साथ, दोनों शहरों के विकास को भी एक नई दिशा मिल सकती है।
मोहन कैबिनेट की बैठक पर एक नजर
|
ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर और दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
जानें मोहन कैबिनेट में क्या होगा खास
जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 26 अगस्त को मोहन की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। इसमें इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। सरकार ने श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जबकि धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
इसके अलावा, इंदौर मेट्रो सेवा को विस्तारित करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा, ताकि 2028 के सिंहस्थ मेले से पहले उज्जैन को इंदौर मेट्रो से जोड़ा जा सके। यह रूट लगभग 50 किमी लंबा होगा, जो इंदौर मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्र के विकास को मजबूत करेगा। इसके साथ ही, गृह विभाग के जरिए भारतीय न्याय संहिता की मजबूती के लिए वैज्ञानिक उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।
मोहन कैबिनेट की बैठक आज | मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक | भोपाल में कैबिनेट बैठक | मप्र कैबिनेट बैठक न्यूज | | भोपाल न्यूज
thesootr links
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩