CM मोहन यादव आज बैतूल और छिंदवाड़ा दौरे पर, बैतूल को देंगे 1008 विकास कार्यों की सौगात

सीएम मोहन यादव आज सुबह 11 बजे मुलताई पहुंचेंगे। उसके बाद लगभग 1 घंटा 35 मिनट यहां रहेंगे और 12:35 पर मुलताई से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे। छिंदवाड़ा में वे लोकल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) 14 जून को बैतूल और छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। सीएम पहले बैतूल जिले के मुल्ताई आएंगे। वे मुल्ताई में कई बांध परियोजना, नल जल योजना,सड़क,भवन निर्माण का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे। 

जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होंगे CM

सीएम सुबह 11 बजे बैतूल जिले के मुलताई पहुंचेंगे। यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे छिंदवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे। वे छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ घाट कामटा में जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा पोला ग्राउंड में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बैतूल को 1008 विकास कार्यों की सौगात

सीएम मोहन यादव आज 347 करोड़ रुपए की लागत से 1008 कार्यों की सौगात देंगे। इसमें...

  • जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी मध्यम उदवहन परियोजना अंतर्गत 276.13 करोड़ रुपए
  • नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अंतर्गत 11.07 करोड़ 
  •  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अंतर्गत 8.90 करोड़ के कार्य
  •  जनजाति विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य
  •  नगरीय विकास जल संवर्धन अंतर्गत 0.92 करोड़ के कार्य
  •  किसान कल्याण विभाग अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य
  •  जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 9.9 करोड़ के कार्य
  • स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के 9.1 करोड़ के काम
  • नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

 

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

CM Mohan Yadav मुख्यमंत्री मोहन यादव बैतूल और छिंदवाड़ा दौरे पर सीएम मोहन