26 दिसंबर को मनाना चाहिए वीर बाल दिवस : सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीर बल दिवस पर भोपाल गुरुद्वारे में साहिबजादों की वीरता को याद किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी वीरता पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएगी।

author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
CM Mohan Yadav Bhopal Children Day

CM Mohan Yadav Bhopal Children Day Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 26 दिसंबर को 'वीर बल दिवस' के अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने बातचीत में चार शहीद साहिबजादों की वीरता और साहस को याद किया। साथ ही मुख्यमंत्री यादव ने एक बड़ा ऐलान भी किया है। सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश में जल्द ही गुरु गोविंद सिंह जी के 4 साहिबजादों की वीरता को स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा।

बाल दिवस किसी भी दिन मनाना समाज की भूल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 दिसंबर के अलावा किसी और दिन बाल दिवस मनाना समाज की भूल बताया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने पहले भी बाल दिवस किसी और दिन मनाने की भूल की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा कर उस भूल को सुधारा है। बता दें, देशभर में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने का दिन है।

जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बल दिवस पर हमीदिया रोड गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को याद किया और गुरुवाणी सुनी। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में अपने संबोधन की शुरुआत 'जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल' के उद्घोष से की। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खास दिन है। गुरु गोविंद सिंह ने अपना पूरा जीवन धर्म, समाज और देश के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे महान व्यक्तित्व का सौभाग्य था कि उनके परिवार ने भी देश के लिए बलिदान दिया। यह इतिहास की अनूठी घटना है।

ये खबर भी पढ़ें...

धान उगाने वाले किसान को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 2 हजार रुपए

मोहन कैबिनेट: केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध से जुड़े 16 प्रस्ताव मंजूर

बलिदान और साहस को सम्मान

बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। वीर बाल दिवस गुरु जी के छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को समर्पित है। उन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए 26 दिसंबर 1705 को अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज Children Day बाल दिवस वीर बाल दिवस Mohan Yadav मोहन यादव