/sootr/media/media_files/2025/03/30/oYtLMd5VYsDah2SdBNti.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनकी सरकार के दौरान किए जा रहे बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बात रखते हुए कहा कि अवैध निर्माण पर कानूनी प्रक्रिया के तहत एक्शन लिया जाता है। यह काम लोकल बॉडी अपने स्तर पर कार्रवाई करती हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन पर भी चर्चा की।
बुलडोजर से न्याय में हमारा विश्वास नहीं: CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बुलडोजर से न्याय (Bulldozer Justice MP) के सिद्धांत में विश्वास नहीं रखती। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने अवैध निर्माण (Illegal Construction) किया है और स्थानीय प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करता है, तो इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
हम भी ऐसे कार्रवाई से बचते हैं: CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलडोजर एक्शन पर कहा है कि उनकी सरकार के सवा साल के कार्यकाल में केवल एक-दो घटनाएं ही ऐसी हुई हैं जो बुलडोजर न्याय से जुड़ गईं हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी सरकार ने ऐसी घटनाओं से बचा गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के इस मंत्री ने किया चुनाव न लड़ने का ऐलान, खुद बताई वजह
उसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती: CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार कानून के दायरे में रहकर ही निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि हम नहीं मानते कि बुलडोजर से न्याय कराना चाहिए। अगर किसी ने अवैध निर्माण किया है और स्थानीय निकाय नियम के हिसाब से कार्रवाई करता है, तो उसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार के सवा साल के कार्यकाल में इस तरह की घटनाएं बहुत कम हुई हैं और प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाया गया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें