मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: 13 को शाह करेंगे किसानों के हित में बड़ी घोषणा, 14 को 'जय भीम' करेगी सरकार

सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी 13 अप्रैल को अशोकनगर आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम आएंगे, गृह मंत्री शाह भोपाल में किसानों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
cabinet
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट में हुए अहम फैसलों की जानकारी डिप्टी सीएम ने ब्रीफिंग की। इसमें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 अप्रैल को अशोकनगर जिले के श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम का दौरा करेंगे। इसी दिन केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राज्य सरकार और दुग्ध संघों के बीच एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे। यह कार्यक्रम रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया जाएगा।

ladli behna yojana the sootr

पीपीपी मॉडल पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

कैबिनेट में बताया कि सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके तहत सरकार 25 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपये के भू-भाटक पर उपलब्ध कराएगी, जिससे निजी निवेशकों को सुविधा होगी। पहले निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए निवेशकों को खुद जमीन की व्यवस्था करनी पड़ती थी। इस निर्णय के साथ ही जिला अस्पतालों को निजी डेवलपर्स को सौंपने का फैसला भी बदल दिया गया है।

अंबेडकर नगर में 14 अप्रैल को होगा विशेष समारोह

राज्य सरकार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को खास बनाने जा रही है। इस अवसर पर अंबेडकर नगर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।

गौशालाओं के लिए बढ़ेगा चारा अनुदान

कैबिनेट बैठक में गौशालाओं को राहत देते हुए चारे की दर 20 से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति दिन कर दी गई है। इसके साथ ही 5000 से अधिक पशुओं की क्षमता वाली बड़ी गौशालाएं अब पीपीपी (PPP) मॉडल पर स्थापित की जाएंगी, जिससे प्रबंधन और संसाधन दोनों में सुधार आएगा।

दुग्ध उत्पादन योजना को मिली मंजूरी

राज्य सरकार ने "डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना" की भी घोषणा की है। यह योजना पूर्व की आठ पशुपालन योजनाओं को जोड़ते हुए नई रूपरेखा के साथ लाई गई है। इसके तहत 25 गाय या भैंस वाली एक इकाई की स्थापना होगी, जिसकी अनुमानित लागत 42 लाख रुपए रखी गई है।

एससी-एसटी वर्ग को मिलेगा अतिरिक्त अनुदान

इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25% और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लाभार्थियों को 33% अनुदान मिलेगा। एक व्यक्ति अधिकतम आठ यूनिट तक योजना का लाभ ले सकेगा।

सरकारी स्कूलों के लिए साइन होंगे समझौते

राज्य सरकार ने जर्जर हाल में चल रहे सरकारी स्कूलों को सुधारने के लिए भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) साइन करने का निर्णय लिया है। इससे शैक्षणिक माहौल में व्यापक सुधार की उम्मीद है।

केंद्र को सीएम ने दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली है। इनमें चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं। इसमें 1,426 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ग्वालियर पश्चिमी बाईपास (28.5 किमी) और 688 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सागर बाईपास शामिल है।

दिल्ली में होगा विक्रम महोत्सव

मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश की सहकारिता से जुड़ी गतिविधियों की गहन समीक्षा की जाएगी। वहीं 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित भव्य महानाट्य का मंचन किया जाएगा।

उपार्जन आंकड़ों की दी जानकारी

चना उपार्जन के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक 2.6 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया है और 7871 मैट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है। गेहूं उपार्जन को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और बोनस मिलाकर गेहूं की खरीद 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। अब तक 31.36 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और 2 लाख 49 हजार किसानों को 4012 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: MP में अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ, सीएम मोहन बोले- नए अस्पतालों को 40% तक मिलेगी सब्सिडी

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गड़करी को शिकायत के बाद इंदौर-देवास टोल पर तोड़फोड़ करने वाले मंत्री समर्थक पकड़ाए

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Deputy CM Rajendra Shukla MP News cabinet breafing cm Mohan Yadav cabinet मोहन कैबिनेट के अहम फैसले मोहन कैबिनेट Amit Shah Bhopal visit Ashoknagar