मोहम्मदपुर अब होगा रामपुर, सीएम मोहन यादव ने बदले 13 गांव के नाम

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शाजापुर के 13 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम से इन गांवों के नाम बदलने की मांग की थी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
CM Mohan Yadav changed names 13 villages Shajapur

CM Mohan Yadav changed names 13 villages Shajapur Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में कई गांवों के नाम बदलने की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शाजापुर के 13 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम मोहन यादव से इन गांवों के नाम बदलने की मांग की थी, जिसे सीएम मोहन यादव ने मंच से ही मंजूरी दे दी। इस दौरान सीएम ने मंच से एक-एक करके उन गांवों के नाम पढ़े और नए नामों की घोषणा भी की।

इन गांवों के नाम बदले

  • मोहम्मदपुर मछनाई गांव- मोहनपुर गांव
  • ढाबला हुसैनपुर- ढाबला राम
  • घट्टी मुख्तियारपुर- घट्टी
  • मोहम्मदपुर पवाड़िया गांव- रामपुर पवाड़िया गांव
  • खजूरी अलहाबाद गांव- खजूरी राम गांव
  • हाजीपुर गांव- हीरापुर गांव
  • निपानिया हिसामुद्दीन गांव- निपानिया देव गांव
  • रिछड़ी मुरादाबाद- रिछड़ी
  • खलीलपुर गांव- रामपुर गांव
  • शेखपुर गोंदी गांव- अवधपुरी गांव
  • खलीलपुर- अवधपुर
  • मोहम्मदपुर कुंवादिया- रामपुर कुंवादिया
  • ऊंचोद- ऊंचावद

ये खबर भी पढ़ें...

CM मोहन ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाले 1553 करोड़ रुपए

युवा दिवस पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली, CM मोहन ने भी भरे रंग

कालापीपल को राजस्व अनुविभाग का अधिकार

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पोलायकला उपमंडी को मुख्य मंडी बनाने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही कालापीपल तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग भी मान ली गई। कालापीपल को राजस्व अनुविभाग बनाने के ऐलान से पहले सीएम ने कहा कि मैं यह तो करूंगा लेकिन चुनाव के वक्त आप भूल जाते हैं, किसी को लाते हैं और किसी को बिठाते हैं, इसलिए याद रखिए। इसलिए कालापीपल को राजस्व अनुविभाग का अधिकार दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें...

CM मोहन यादव का दूसरा विदेशी दौरा, उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित

जानें क्यों स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाते हैं युवा दिवस?

ये केजरीवाल नहीं झूठेलाल हैं, झूठेलाल

सीएम ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में कहा कि वो कहते हैं कि मैं कभी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। वो कांग्रेस में शामिल होने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने गए थे। मैं घर नहीं बनाऊंगा। मैंने अपने लिए शीश महल बनवाया है। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा। मैंने अपने पीछे 10-10 गाड़ियां रखी हैं। उन्होंने सब कुछ उल्टा किया है। वो झूठे हैं।'

Shajapur News शाजापुर न्यूज मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज