दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल, पीएम मोदी लेंगे मीटिंग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसकी अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp news cm mohan yadav delhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। इस अहम बैठक का आयोजन शनिवार को भारत मंडपम, नई दिल्ली में हो रहा है, जिसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार को पहुंचे दिल्ली, आज बैठक

सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार देर शाम नई दिल्ली पहुंच गए थे। आज वे नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में विभिन्न राज्यों द्वारा विकसित भारत की दिशा में योगदान और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से मंथन किया जाएगा।

विकसित भारत के लिए विकसित राज्य पर बैठक का फोकस

नीति आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बैठक का मुख्य विषय है। विकसित भारत के लिए विकसित राज्य, इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्यों की सक्रिय भूमिका और भागीदारी पर विशेष बल दिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकारों के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में भी रणनीति पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें..CM मोहन यादव ने की ऐतिहासिक घोषणा, चार शहरों को मिलाकर बनेगा महानगर

कौन-कौन होगा बैठक में शामिल?

यह बैठक भारत मंडपम में आयोजित की जा रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे,देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO भाग लेंगे।यह एक नीति निर्धारण की शीर्ष स्तर की बैठक है, जो देश के भावी विकास की संयुक्त दृष्टि तय करती है।

यह भी पढ़ें....नीति आयोग आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगा आवास... रोडमैप तैयार

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की तैयारी

बैठक में विशेष रूप से इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे राज्य सरकारें मिलकर केंद्र के साथ काम कर सकती हैं ताकि भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके। इस विचार पर नीति आयोग पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहा है और अब यह सक्रिय क्रियान्वयन के चरण में है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

cm mohan yadav | सीएम मोहन यादव | सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम | सीएम मोहन यादव का दौरा | Niti Ayog | पीएम मोदी

पीएम मोदी नीति आयोग की बैठक नीति आयोग Niti Ayog सीएम मोहन यादव का दौरा सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव cm mohan yadav