/sootr/media/media_files/2025/07/14/mp-mohan-yadav-2025-07-14-09-02-07.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस समय सात दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। 14 जुलाई सोमवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। दूसरे दिन वे यूएई में कई उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दिन का फोकस निवेश, स्टार्टअप, लॉजिस्टिक्स, ग्रीन एनर्जी और एयर कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर रहेगा।
यूएई में रहने वाले भारतीय कारोबारी से मिलेंगे सीएम
14 जुलाई को सीएम डॉ. मोहन यादव की मुलाकात भारतीय कॉन्सुल जनरल सतीश कुमार सिवन से होगी। बैठक में भारत के व्यापारिक हितों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।
TIE के चेयरमैन से मिलेंगे सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री The Indus Entrepreneurs (TiE) के चेयरमैन पी.के. गुलाटी से भी मुलाकात करेंगे। चर्चा का मुख्य विषय मध्यप्रदेश को स्टार्टअप और नवाचार के लिए आकर्षक गंतव्य बनाना है। इस बातचीत के ज़रिए सरकार प्रदेश में entrepreneurial ecosystem को सशक्त करना चाहती है।
यह भी पढ़ें...CM मोहन यादव निवेश लाने 13 से विदेश दौरे पर, जीतू पटवारी ने की श्वेत पत्र की मांग
एमिरेट्स एयरलाइंस से बातचीत करेंगे सीएम
सीएम की एक महत्वपूर्ण बैठक एमिरेट्स एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ भी होगी। इस मीटिंग में मध्यप्रदेश के शहरों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
ग्रीन एनर्जी और उद्योग जगत से जुड़ी बैठकें भी शेड्यूल
सीएम ग्रू एनर्जी और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। ग्रीन हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा के अलावा, व्यापारिक भागीदारी की संभावनाएं भी खंगाली जाएंगी।
बता सीएम मोहन यादव 13 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुए थे। सीएम को यह दौरा 7 दिन चलेगा। 13 जुलाई को सीएम को दुबई में जोरदार स्वागत हुआ था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स पर शेयर की थी।
"वैश्विक संवाद 2025" के अंतर्गत मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से UAE प्रवास के दौरान आज दुबई आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।@DrMohanYadav51@IndembAbuDhabi@investindia@MPIDC@Industryminist1@minculturemp… pic.twitter.com/oYhimUDfRr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 13, 2025
यह भी पढ़ें...दुबई से स्पेन तक सीएम मोहन यादव का मिशन इन्वेस्टमेंट, 6 दिन चलेगा विदेश दौरा
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | CM Mohan Yadav | सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम