CM मोहन यादव का England दौरा पूरा, मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

मोहन यादव ने लंदन की प्रतिष्ठित वार्विक यूनिवर्सिटी का दौरा किया और वहां मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप से बातचीत की। सीएम के दौरे से मध्यप्रदेश को 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
mp mohan yadav.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन की प्रतिष्ठित वार्विक यूनिवर्सिटी का दौरा किया और वहां मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर कौशल विकास और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया।  

इंग्लैंड दौरे में बड़ी उपलब्धियां

सीएम यादव ने तीन दिवसीय दौरे में विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात की। इन बैठकों का नतीजा यह रहा कि मध्यप्रदेश को 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इन प्रस्तावों में चिकित्सा, उद्योग, खनन, एग्रीकल्चर और सेवा क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।  

प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसर

मुख्यमंत्री ने वार्विक यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत की, जिसमें मध्यप्रदेश के विद्यार्थी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के मॉडल को एमपी में लागू किया जाएगा। इसके लिए एमपी के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  

सीएम मोहन यादव ने UK में मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप से किया इंटरेक्शन

वैश्विक अच्छाइयों को अपनाने पर जोर

डॉ. यादव ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति के दूत के रूप में आए हैं। उन्होंने सरस्वती देवी के समान विश्वविद्यालयों को मानवता की भलाई का केंद्र बताया और वैश्विक स्तर पर साझेदारी बढ़ाने की बात कही।  

धार्मिक स्थलों पर विकास

लंदन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी नारायण मंदिर का दौरा किया। उन्होंने घोषणा की कि स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन मध्यप्रदेश में अपने नए केंद्र स्थापित करेंगे। ये केंद्र धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे।  

जर्मनी में निवेश और सहयोग की नई संभावनाएं

मुख्यमंत्री 28 नवंबर जर्मनी के म्यूनिख में बवेरिया राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। साथ ही एसएफसी एनर्जी और बैरलोचर ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। सीएम म्यूनिख में ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और प्रवासी भारतीयों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद डिनर पर भारत के काउंसलेट जनरल के साथ चर्चा होगी।  

व्यापार-निवेश के लिए सबसे बेहतर MP, लंदन इन्वेस्टर्स में बोले CM मोहन

वैश्विक निवेश की तैयारी

डॉ. यादव ने कहा कि जर्मनी और इंग्लैंड के इन दौरों का उद्देश्य मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाना है। इन बैठकों से प्रदेश में आर्थिक विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News जर्मनी CM Mohan Yadav MP एमपी सरकार एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव इंग्लैंड