इंदौर में सीएम मोहन यादव ने आईटी कंपनी का किया शुभारंभ, बोले- रोजगार देने वाली फर्म को लगातार प्रदेश में ला रहे

इंदौर में सीएम ने कहा कि आईटी पॉलिसी में प्रदेश ने काफी रियायत दी है, लेकिन कैबिनेट में हमने एक सब कमेटी बनाई है। जो अधिक रोजगार देने वाली कंपनियों को और भी रियायत देने का फैसला ले सकती है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-13T184031.776
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट डिलेवरी केंद्र के दफ्तर का शुभारंभ किया। कंपनी फिलहाल डेढ़ हजार युवाओं को रोजगार दे रही है। इस मौके पर सीएम ने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि लगातार रोड शो, दौरे हो रहे हैं और मप्र में रोजगार देने वाली फर्म को लाया जा रहा है। यह काम सतत जारी रहेगा। 

आईटी पॉलिसी में और भी रियायत देंगे

सीएम ने कहा कि आईटी पॉलिसी में प्रदेश ने काफी रियायत दी है, लेकिन कैबिनेट में हमने एक सब कमेटी बनाई है। जो अधिक रोजगार देने वाली कंपनियों को और भी रियायत देने का फैसला ले सकती है, लेकिन जो राहत उन्हें मिले, वह युवाओं, कर्मचारियों को उतना बोनस भी दें। 

विक्रम बेताल की कहानी से समझाया 

सीएम ने विक्रम बेताल की कहानी से समझाया कि किस तरह से बौद्धिक संपदा का दौर है और अब उन्हें एक जगह लाने की कोशिश हो रही है। बांग्लादेश या कहीं और अशांति होती है तो यह वर्ग एकांत में चला जाता है। इन सभी को जोड़कर देश को आगे ले जाने का यही समय है सही समय है। 

मीडिया से यह बोले सीएम

वहीं सीएम ने मीडिया से कहा कि सरकार के गठन के बाद घोषणा की थी कि लगातार औद्योगिक निवेश से प्रदेश की पहचान देश में अलग बनाएंगे, हर महीने सबमिट कर रहे हैं रोड शो दौरे भी किए जा रहे हैं। रोजगार एजेंसी, घरानों को मप्र में लाने ऑफिस चलाने रोजगार वाले फर्म को मौका देने पर काम किया जा रहा है। इस कंपनी से डेढ़ हजार रोजगार मिलेंगे, उन्होंने कहा है यह संख्या 20 हजार तक ले जाएंगे। इंदौर एक नई पहचान बना रहा है। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पीएस संजय दुबे व अन्य उपस्थित थे। सीएम ने कंपनी में काम करने वाले युवाओं से मुलाकात भी की।

कंपनी ने यह बताई प्राथमिकताएं

इस अवसर पर कॉग्निजेंट अमेरिका के ईवीपी एवं अध्यक्ष सूर्या गुम्मादी ने कंप‍नी के बारे में ‍विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर शहर के मध्य में ब्रिलियंट टाइटेनियम में स्थित कंपनी का यह नया केंद्र 46,000 वर्ग-फीट में फैला हुआ है। 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस केंद्र में कामकाज के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है, और इसी वजह से यहां 1250 एसोसिएट्स काम कर सकते हैं। 

WhatsApp Image 2024-08-13 at 18.30.20

कॉग्निजेंट कंपनी यहां दे रही सेवाएं

कॉग्निजेंट कंपनी दुनिया भर में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ एवं बीमा, संचार मीडिया, लाइफ साइंसेज, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, एनर्जी एवं यूटिलिटी, खुदरा एवं उपभोक्ता वस्तुएँ, तथा ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी जैसे अलग-अलग उद्योगों के 30 ग्राहकों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है। दुनिया भर में कॉग्निजेंट के कर्मचारियों की संख्या 3 लाख 36 हजार 300 है, जिनमें से 70 प्रतिशत से ज़्यादा एसोसिएट्स भारत में हैं। कंपनी इंदौर के अलावा बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मंगलुरु, मुंबई और पुणे में भी  मौजूद है। कॉग्निजेंट दुनिया की सबसे बड़ी व्यावसायिक सेवा कंपनी में से एक है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

 

सीएम मोहन यादव इंदौर में सीएम मोहन यादव नई आईटी पॉलिसी तैयार आईटी पॉलिसी में और भी रियायत देंगे आईटी कंपनी कॉग्निजेंट डिलेवरी IT company Cognizant Delivery आईटी पॉलिसी सीएम ने किया IT कंपनी का शुभारंभ