/sootr/media/media_files/ydHkVva9o30N39T45kjd.jpg)
सीएम मोहन यादव आज मंगलवार 13 अगस्त को इंदौर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:25 बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। वे इंदौर में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इससे पहले सीएम मोहन यादव सुबह 9 बजे बोट से तिरंगा लहराएंगे। ईवेंट में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा विधायक, मंत्री, विधायक, महापौर मालती राय के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...NEWS STRIKE : कमलेश शाह को अब तक क्यों नहीं मिला मंत्री पद, सामने आई बड़ी वजह !
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 9:15 बजे भोपाल के बोट क्लब से तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।
- सुबह 9:30 बजे IISER CAMPUS 11वां दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
- सुबह 11:30 बजे कुशाभव ठाकरे हॉल प्रदेश की महिला उद्द्मियों से संवाद( रक्षा बंधन/श्रावण उत्सव कार्यक्रम राशि)।
- दोपहर 1:10 बजे हर घर तिरंगा रैली में शामिल।
- 3.30 स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट इंदौर आगमन।
- 3:50 बजे इंदौर में ब्रिलिएंट कंवेंशन सेंटर में न्यू कॉग्निजेंट डिलेवरी सेंटर का शुभारंभ करेंगे।
- 4:55 बजे राऊ में मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे चौराहा में दिल्ली पब्लिक स्कूल से चतुर्थ शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे।
- 7:25 भोपाल वापस आएंगे।
नरेंद्र सिंह तोमर के कार्यक्रम
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज ( 13 अगस्त ) सुबह 10 बजे ग्वालियर से (सड़क मार्ग द्वारा) मुरैना पहुंचेंगे। वह 11:00 बजे टाउन हॉल मुरैना में आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आयोजित आभार सह उपहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे जलसा गार्डन, मेला ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
/sootr/media/media_files/4aWqZLaQudQpXFacne71.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us