इंदौर में CM डॉ. मोहन यादव 1249 करोड़ के विकास कामों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 20 दिसंबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे। वह यहां पर 1 हजार 249 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में..

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cm mohan indore visit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी कि 20 दिसंबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे। वह यहां पर 1 हजार 249 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे। वे खजराना गणेश मंदिर भी जाएंगे और यहां पर भी निर्माण कामों का लोकार्पण करेंगे। 

सीएम मोहन यादव के आयोजन में मंत्री, सांसद, विधायक के नाम भूले, अग्रवाल, गोयल, कुक्की छपे

सबसे पहले महू जाएंगे सीएम

सीएम सबसे पहले सुबह 11.45 बजे महू डॉ. आबेंडकर नगर हेलीपेड आएंगे और डॉ. बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर वह डेढ़ बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर फिर हेलीपैड से आगर-मालवा जिले के सुसनेर कार्यक्रम में जाएंगे। 

मंत्रियों के बंगले सजाने में करोड़ों खर्च, इस नेता पर सबसे ज्यादा

फिर शाम को लौटेंगे इंदौर

सुसनेर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम करीब शाम 5.20 बजे अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज भंवरकुआं में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वर 1 हजार 249 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे। नगर निगम द्वार यह आयोजन किया जा रहा है।

आज आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे CM मोहन, देंखे उनका पूरा शेड्यूल

नगर निगम के इन कामों की देंगे सौगात 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक 'मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व' का आयोजन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत 20 दिसंबर 2024 को इंदौर स्थित शासकीय आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें  511 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, 442 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान की 22 प्रमुख सड़को का निर्माण, 12 करोड़ की लागत से स्पोर्टस काम्प्लेक्स का शिलान्यास, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम, इंदौर द्वारा पुराने रिकॉर्ड को स्कैन कर डिजिटलाइज्ड करने एवं स्कैन दस्तावेजों के इस्तेमाल के लिए डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का शुभारंभ भी प्रस्तावित है। 

sankalp 2025

MPPSC के बाहर अभी भी जमा हैं युवा | दूसरी तरफ 2023 के रिजल्ट का इंतजार और बढ़ा

इसके बाद खजराना मंदिर जाएंगे

इसके बाद सीएम खजराना गणेश मंदिर जाएंगे और यहां लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां पर वे सुठीबाई छावछरिया भक्त निवास, प्रवचन हॉल, संत निवास के साथ अन्नक्षेत्र विस्तारीकरण भवनों का भी लोकार्पण करेंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही सभी विधायक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सीएम रात करीब पौने दस बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News इंदौर न्यूज कैलाश विजयवर्गीय मोहन यादव तुलसी सिलावट मध्य प्रदेश खजराना गणेश मंदिर मध्य प्रदेश समाचार