जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन: सीएम मोहन यादव ने की 1518 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया। इस दौरान 1518 करोड़ रुपए से अधिक के जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण हुआ। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav-khandwa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुश्ताक मंसूरी@खंडवा

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज खंडवा में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में 1518 करोड़ रुपए से अधिक के जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण में योगदान देने वाले महापौर, कमिश्नर और सरपंचों का सम्मान किया।

करोड़ों की योजनाओं की घोषणा 

MP के सीएम ने खंडवा जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। बाईपास के निर्माण के लिए दो रोड की स्वीकृति दी गई, जिनके लिए 150 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। खंडवा मुंदी रोड के लिए भी 200 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। 

ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव ने कर दी बड़ी घोषणा, भाई दूज से लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए

दादाजी धूनी वाले मंदिर का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री ने खंडवा में दादाजी धूनी वाले के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण खंडवा के आध्यात्मिक विकास में योगदान करेगा। यह पूरे देश में सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। इससे खंडवा जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए... पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव खंडवा में 1518 करोड़ के प्रोजेक्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन

30 मार्च 2025 को प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के तहत सभी जिलों में पुराने कुएं, बावड़ी और तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया। इन जल स्रोतों को जल संरक्षण के लिए उपयुक्त बनाया गया। सूखे पड़े कुएं, बावड़ी और हैंडपंपों के आसपास अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में लगभग ढाई लाख जल दूत बनाए गए, जिन्होंने अहम भूमिका निभाई। ग्रामीण क्षेत्रों में खाली जमीनों पर छोटे तालाब और जल संरचनाएं बनाई गईं।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के सीएम मोहन यादव के पुराने वीडियो पर शुरू हुई सियासत, जानें पूरा मामला

ये खबर भी पढ़िए... एमपी राइज 2025 काॅन्क्लेव, रतलाम में मिले 30402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

प्रधानमंत्री मोदी का जल शक्ति मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक देश को पानी की समस्या से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जल शक्ति मिशन की शुरुआत की थी। इसके साथ ही, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा अभियान की शुरुआत की, ताकि प्रदेश में पानी की समस्या को हल किया जा सके।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP केंद्र सरकार खंडवा जल संरक्षण जल गंगा संवर्धन अभियान