एमपी के सीएम मोहन यादव के पुराने वीडियो पर शुरू हुई सियासत, जानें पूरा मामला

23 मई को लहार तहसील में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि चंबल क्षेत्र में हथियारों का शौक है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर गोली मारनी हो तो "महाराज जी पाए लागू" बोलकर मार देते हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
video MP CM Mohan Yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP के चंबल क्षेत्र के लहार का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम मोहन यादव मजाक अंदाज में गोली मारने का इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यह कहते नजर आ रहे है कि पंडित जी पाय लागू, ...और भारत माता की जय। इस वीडियो को कांट-छांटकर गलत तरीके से उत्तर प्रदेश के इटावा में जातिवाद को लेकर शुरू हुए विवाद से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। अब इस पूरे वीडियो को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।

क्या है पुराना वीडियो? 

23 मई को लहार तहसील में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि चंबल में हथियारों का शौक है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर गोली मारनी हो तो "महाराज जी पाय लागू" बोलकर मार देते हैं। इस बयान का आधा हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके जरिये द्वेष भावना फैलाई जा रही है। हाल ही में इटावा में ब्राह्मण और यादव समाज के बीच तनाव बढ़ा है। इस पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और निर्मोही अखाड़ा के पंचों ने प्रतिक्रिया दी है।

ये खबर भी पढ़िए...जातिवाद को लेकर पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह बोले- कास्टिज्म के कारण छात्र कर रहे सुसाइड

क्या बोले महंत भगवान दास श्रृंगारी? 

निर्मोही अखाड़ा के महंत भगवान दास श्रृंगारी ने कहा कि लहार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बात सत्य है। कुछ हिंदू विरोधी तत्वों ने वीडियो को काटकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। महंत ने कहा कि भिंड और चंबल क्षेत्र में हथियारों का शौक है। सीएम ने मजाक में कहा था कि गोली मारने के लिए "महाराज पाएलागू" बोलकर गोली मार दी जाती है। इस बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। महंत ने यह भी कहा कि इटावा की घटना के बाद यादव और ब्राह्मण समाज के बीच द्वेष फैलाया जा रहा है। साधु की जात नहीं होती, कर्म से व्यक्ति पहचाना जाता है।

ये खबर भी पढ़िए...इटावा के चोटी कांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, भागवत कथा किसी जाति की बपौती नहीं

कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता का बयान

कांग्रेस ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भिंड जिले के लहार में डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए बयान पर झारखंड के पूर्व मंत्री और छतरपुर जिले के प्रभारी बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस तरह का बयान देना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शोभा नहीं देता।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में कोविड से छठी मौत, महिलाओं पर नए वैरियंट का सबसे ज्यादा हो रहा असर

ये खबर भी पढ़िए...जाति को लेकर टकराव: दांदरपुर में एंट्री से पहले बताओ जाति, यादव हो तो स्वागत नहीं तो वापस जाओ...

जातिवाद से होगा देश का बंटाधार

छतरपुर के बागेश्वर महाराज ने इटावा जिले में कथावाचकों की पिटाई और चोटी काटने के मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जातिवाद के नाम पर कथावाचक की चोटी काटी गई है। महाराज ने आरोप लगाया कि राजनेता इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जातिवाद को बढ़ावा देने से देश का बंटाधार होगा। देश को न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसा बनाना है, इसके लिए जातियों से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देनी होगी। बागेश्वर महाराज ने कहा कि किसी का सिर या चोटी नहीं काटनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जातिवाद के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन भगवान की कथा कहने के नाम पर धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧

 

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव कांग्रेस MP धीरेंद्र शास्त्री वीडियो वायरल भिंड लहार इटावा जातिवाद