/sootr/media/media_files/2025/06/26/caste-controversy-2025-06-26-21-26-50.jpg)
उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के दांदरपुर गांव में जातिवाद से जुड़ा विवाद हुआ। यहां ब्राह्मण महासभा और यादव समाज के बीच टकराव हुआ। विवाद तब बढ़ा जब कुछ लोगों ने कथावाचकों से जाति पूछी। आरोप था कि कथावाचक अपनी जाति छिपाकर कथा सुना रहे थे। इसके बाद दोनों कथावाचकों के साथ मारपीट और अपमान किया गया।
कथावाचकों के साथ मारपीट
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो कथावाचकों के साथ बदसलूकी की जा रही थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये कथावाचक ब्राह्मण नहीं, बल्कि यादव समाज से थे। दांदरपुर गांव में कथा सुनाने के बाद वे रात को लौट रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि वे ब्राह्मण नहीं हैं, तो कैसे कथा सुना रहे थे। इसके बाद गांववालों ने उनकी चोटी काटी, सिर के बाल मुंडवाए और एक महिला के पैरों तक चटवाए। फिर इन कथावाचकों को मारपीट कर गांव से बाहर निकाल दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
इस घटना के बाद यादव समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ब्राह्मण महासभा ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए FIR की मांग की। उनका आरोप था कि कथावाचकों ने अपनी जाति छिपाई और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। पुलिस ने इसके बाद कथावाचकों मुकुट मणि यादव और संत कुमार सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज की।
पुलिस पर पथराव
ब्राह्मण महासभा की शिकायत के बाद, यादव समाज के लोग फिर से दांदरपुर गांव में इकट्ठा हो गए। उन्होंने केवल यादव जाति के लोगों को गांव में प्रवेश करने की अनुमति दी। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और फायरिंग की। इसके अलावा, पुलिस की गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए...आपातकाल स्मृति दिवस: मुख्यमंत्री साय ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित
गांव में तनाव और पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद दांदरपुर गांव में तनाव बढ़ गया है। पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। स्थिति को शांत करने की कोशिश की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
hindi news | देश दुनिया न्यूज