मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) आज यानी की 22 नवंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। जहां पर नागपुर में स्थानीय कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया है। शाम को सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी के सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस कमिश्नर और अन्य अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद वे 12वां ब्रह्मोत्सव में शिरकत करेंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
• ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस / आयुक्त जनसंपर्क
• सुबह 09.00 से 09.15 बजे तक- स्टेट हैंगर आगमन
• सुबह 09.20 से 10.05 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, नागपुर, जिला नागपुर 10.10-10.30 प्रात- पीडीकेवी ग्राउंड ढाबा, नागपुर (महाराष्ट्र) आगमन
• सुबह 10.30 बजे- स्थानीय कार्यक्रम
• दोपहर 01.00 बजे - आरक्षित
• दोपहर 01.45 से 02.05 बजे तक- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नागपुर आगमन
• दोपहर 02.15 से 03.00 बजे तक- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नागपुर से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
• दोपहर 03.15 बजे- निवास आगमन/आरक्षित
• शाम 05.00 से 06.00 बजे तक- वीडियो कांफ्रेंसिंग - समस्त संभागीय आयुक्त/कमिश्नर ऑफ पुलिस / आईजी/ कलेक्टर / एसपी के साथ
• आरक्षित
• शाम 07.00 से 07.20 बजे तक- एनआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स रायसेन रोड भोपाल
• रात 8.30 से 08.45 बजे तक- प्रमुख सचिव, निवास आगमन / आरक्षित
• कार्यक्रम - पुष्कर उत्सव (12वां ब्रह्मोत्सव)
• रात 09.00 से 09.10 बजे तक- निवास आगमन/आरक्षित
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें