मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को नक्सल उन्मूलन पर वरिष्ठ अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2026 तक नक्सलियों के सफाए का संकल्प लिया है और मध्यप्रदेश इसमें अहम भूमिका निभाएगा। सीएम ने स्पेशल डीजी नक्सल पवन कुमार श्रीवास्तव से पूछा कि हर महीने बैठक होनी थी, फिर तीन महीने क्यों लगे? उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब हर 15 दिन में समीक्षा होगी। इस पर डीजी कोई जवाब नहीं दे सके।
स्पेशल डीजी से पूछा सवाल
सीएम ने स्पेशल डीजी नक्सल पवन कुमार श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए पूछा जब हर महीने बैठक करनी है तो 3 महीन क्यों लगे। सीएम ने कहा तीन महीने बाद भी बैठक के लिए मुझे कहना पड़ा। ऐसा नहीं होना चाहिए। हर महीने काम का रिव्यू हो। हालांकि इस पर पंकज कुमार जवाब नहीं दे पाए।
सड़क, संचार और सुरक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कें, दूरसंचार और सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी है। इन उपायों से नक्सलियों की पकड़ कमजोर हो रही है। आधुनिक उपकरणों और निगरानी से अभियान को तेज करने के निर्देश दिए।
/sootr/media/media_files/2025/03/07/TPNDeHVGcy9ODXg4CRMK.jpg)
बालाघाट में चार नक्सली ढेर होने पर दी बधाई
सीएम ने बालाघाट में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और पुलिसकर्मियों को बधाई दी। हाल ही में पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया था। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
मुख्य सचिव भी रहे मौजूद
नक्सल इलाकों में चल रहे विकास कार्य और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना समेत बीएसएनएल और दूरसंचार विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें