एमपी के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, क्या होंगी खासियतें, जानें

कन्वेंशन सेंटर मछली घर की जमीन पर बनाया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान की गई थी। सीएम मोहन यादव ने इसका भूमिपूजन किया है।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
convention center
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जिस कन्वेंशन सेंटर की घोषणा की गई थी, उसका निर्माण राजधानी के मछली घर की जमीन पर किया जाएगा। यह भोपाल का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा, जिसका निर्माण कार्य 2026 के अंत तक पूरा होने की योजना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन किया। यह सेंटर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के बगल में बनाया जाएगा और इसका डिजाइन भी मिंटो हॉल से मिलता-जुलता होगा। इसके साथ ही, दोनों परिसरों को एक विशेष कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिससे आयोजन सुविधाओं में बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सकेगा।  

पर्यटन विकास निगम की भूमिका और बजट

 मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (MPTDC) वर्तमान में भोपाल और ओरछा के कन्वेंशन सेंटर पर कार्य कर रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए कुल 131 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि अगले साल मार्च तक 70 करोड़ रुपए की अगली किश्त प्राप्त करने की योजना है। यह परियोजना न केवल राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने में योगदान देगी, बल्कि राज्य की पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी।  

मछली घर से कन्वेंशन सेंटर तक का सफर  

इस स्थल पर पहले मछली घर स्थित था, जिसे 2015 में खाली कराया गया और बाद में इसे पूरी तरह तोड़ दिया गया। इसके बाद इस जमीन पर एक नए और भव्य कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की योजना बनाई गई। हाल ही में इस परियोजना का टेंडर फाइनल किया गया और शिवपुरी की राज मंगल कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि इसी कंपनी ने मिंटो हॉल का सिविल वर्क भी किया था, जिससे इसकी निर्माण गुणवत्ता और कार्य कुशलता का अनुमान लगाया जा सकता है।  

भव्य डिजाइन और सुविधाएं  

इस कन्वेंशन सेंटर का नक्काशी और स्टोन वर्क कुशाभाऊ ठाकरे (मिंटो हॉल) के समान होगा, जिससे इसकी ऐतिहासिक और वास्तुकला से जुड़ी भव्यता बनी रहेगी। यह केंद्र पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसे कुशाभाऊ ठाकरे सेंटर की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा। यह राजधानी का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा।

convention cente

यह भी पढ़ें: मोहन यादव सरकार ने फिर लिया कर्ज, बाजार से उठाया 6 हजार करोड़ का लोन

परियोजना की समय-सीमा और संभावित लाभ  

पर्यटन निगम के एमडी इलैयाराजा टी के अनुसार, इस परियोजना को 2026 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कन्वेंशन सेंटर न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि भोपाल को एक प्रमुख आयोजन स्थल के रूप में स्थापित करेगा। इससे स्थानीय व्यवसायों, होटल इंडस्ट्री और पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। इस परियोजना से राज्य को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि बड़े पैमाने पर आयोजनों से राज्य की आय में वृद्धि होगी।  

यह भी पढ़ें: Bhopal Metro: खुशखबरी!, भोपाल में इस दिन से फर्राटा भरेगी दौड़ेगी मेट्रो, ये होगा रूट

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल मोहन यादव मध्य प्रदेश Brilliant Convention Center Kushabhau Thakre Hall कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर Kushabhau Thackeray International Auditorium Madhya Pradesh Tourism Development Corporation Minto Hall मिंटो हॉल cm mohan yadav