BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। भोपाल मेट्रो का सपना अब सच होने जा रहा है। मेट्रो चलने की तारीख सामने आ गई है... जी हां... 15 अगस्त 2025 से मेट्रो का संचालन शुरू होने जा रहा है। 15 अगस्त सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का पहला रूट शुरू हो जाएगा, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। भोपाल में लोग अब मेट्रो के सफर का आनंद उठा सकेंगे। इसको लेकर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने जानकारी दी है।
मेट्रो के लिए शहरवासियों का इंतजार खत्म
दरअसल, भोपाल में लंबे समय से मेट्रो के निर्माण का काम चल रहा था और अब शहरवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 15 अगस्त से भोपाल मेट्रो का पहला रूट सुभाष नगर से एम्स तक शुरू किया जाएगा। बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में जानकारी दी कि मेट्रो का बाकी का काम 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रूट का कई चरणों में ट्रायल रन पूरा हो चुका है।
सुभाष नगर से एम्स तक चलेगी मेट्रो
बीजेपी विधायक सबनानी ने बताया कि मेट्रो का पहला रूट 6.225 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्यों को जल्दी पूरा कर 15 अगस्त तक मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद अन्य रूट्स पर भी मेट्रो का संचालन किया जाएगा, लेकिन इन रूट्स पर काम पूरा होने में 2 से 3 साल का समय लग सकता है। मेट्रो के अन्य रूट्स पर भी काम तेजी से किया जाएगा, और अगले कुछ सालों में मेट्रो की सेवा पूरी शहर में उपलब्ध होगी।
बुधवार को मेट्रो के ट्रायल रन का भी सफल परीक्षण हुआ है। मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने बुधवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के कामकाज का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त से सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...