यात्रियों के लिए सुविधा, MP से गुजरेगी ये होली स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइम टेबल

भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया। जिसमें कई ट्रेनें मध्य प्रदेश से होकर गुजरेंगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन होली पर अतिरिक्त यात्रा सुविधा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Railway News holi special trains pune danapur pune march 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. होली के त्योहार पर अपने घर और अपनों के पास जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई है। अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 03-03 ट्रिप चलाई जाएगी। जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि रेल प्रशासन ने होली के त्योहार को लेकर यात्रियों की आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा को लेकर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। अब रेलवे ने गाड़ी संख्या 01481/01482 पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर अपनी यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन विशेष रूप से होली के समय यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए चलाई जा रही है। जानें स्पेशल ट्रेन की डिटेल

ये खबर भी पढ़ें... होली पर ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग, बस और टैक्सी के किराए में इजाफा

होली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन (03 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर होली विशेष ट्रेन 10 मार्च, 14 मार्च और 17 मार्च 2025 को पुणे स्टेशन से रात 19.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 05.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे होली स्पेशल ट्रेन (03 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन 12 मार्च, 16 मार्च और 20 मार्च 2025 को सुबह 06.45 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 01.50 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों को रेलवे की सौगात, होली पर MP से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

स्पेशल ट्रेन का ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में प्रमुख स्टेशनों पर स्टापेज दिया गया है। जिसमें पुणे जंक्शन, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... RRB exam: रेलवे ने MP में चलाई परीक्षा स्पेशल ट्रेन, इसमें 12 जनरल कोच, देखें टाइम टेबल

स्पेशल ट्रेन की कोच पॉजिशन

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिसमें 8 शयनयान श्रेणी (Sleeper Class), 4 सामान्य श्रेणी (General Class), 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC Third Class) और 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC Second Class) का डिब्बा होगा।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत NTES/139 सेवा से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारंभ करें। इस विशेष ट्रेन के विस्तृत समय और ठहराव की जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

ये खबर भी पढ़ें... फास्ट कनेक्टिविटी पर फोकस, MP में इन 7 बड़े शहरों के बीच चलेगी वंदे भारत सर्किल ट्रेन

मध्य प्रदेश इटारसी जंक्शन भोपाल रेल मंडल भोपाल रेलवे न्यूज होली स्पेशल ट्रेन Bhopal Railway News