CM Mohan Yadav क्यों बोले- कांग्रेस के पापों का हिसाब पूरा किया जाएगा

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने को लेकर तंज किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी की जगह अपना नाम रायबरेली से आगे कर दिया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने भिंड लोकसभा सीट की भांडेर और गोहद में शनिवार, 4 मई को चुनावी सभा को संबोधित किया। वह बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में प्रचार करते हुए देखे गए। सभा के बाद सीएम यादव ने कहा कि इस गर्मी में भी जनता में बीजेपी की जीत को लेकर उत्साह दिख रहा है। मोहन यादव ने रैली में कहा कि रायबरेली की सीट प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए खाली की गई थी, लेकिन राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कहा कि मैं लड़ूंगा, मैं लड़ूंगा। सीएम यादव ने कहा कि इस गर्मी में भी जनता का स्नेह बीजेपी को जीत की तरफ आगे बढ़ा रहा है। अब तक के सारे रिकॉर्ड यहां बीजेपी तोड़ेगी। 

राहुल डर के मारे केरल पहुंच गएः मोहन यादव

गोहद रैली में सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती थीं। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए। डर के मारे भागते-भागते केरल पहुंच गए। केरल में जाकर चुनाव लड़ा। उनको मालूम है कि यूपी की धरती देव भूमि है और अधर्मियों को बर्दाश्त नहीं करती है। कांग्रेस के सारे पापों का हिसाब पूरा किया जाएगा। वहां स्मृति ईरानी चुनाव जीतीं।

सीएम मोहन ने कहा, बहन-बेटी की नहीं है कांग्रेस 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अमेठी में स्कूल और कॉलेज नहीं था। आप काम नहीं करोगे तो आपको कौन जगह देगा। सेवा करने के कारण प्रचंड बहुमत से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस ( Congress  ) को हराया। वहां कांग्रेस नहीं हारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हारे थे। हमने सुना कि प्रियंका गांधी लड़ेंगी। सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी के लिए जगह छोड़ी, लेकिन ये लोग बहन बेटी के नहीं होते हैं। 

सबके चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट रहे

पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार अपना हर वचन पूर्ण करने और जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सबके चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट रहे और सभी के जीवन में खुशियां बनी रहें, यही मेरा प्रयास है। आज भिंड लोकसभा के अंतर्गत अटेर विधानसभा में बीजेपी की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में आयोजित आमसभा में सहभागिता की। प्रचंड गर्मी में भी जनता-जनार्दन के अपार आशीर्वाद और स्नेह से हृदय को शीतलता प्राप्त हुई।

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस priyanka gandhi प्रियंका गांधी