मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज ( 10 मार्च ) का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। आज से मध्य प्रदेश बजट 2025 की शुरुआत हो रही है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवपुरी और ग्वालियर के दौरे पर जाने वाले हैं। जहां वो कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तो चलिए मुख्यमंत्री का आज का पूरा कार्यक्रम क्या रहने वाला है, विस्तार से बताते हैं...
ये भी खबर पढ़े... सीएम मोहन यादव ने किया भव्य कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
-
सुबह 10.30 से 10.45 बजे- विधानसभा आएंगे। जहां राज्यपाल की अगवानी करेंगे जहां विधानसभा सत्र शुरू होने से पहलेराज्यपाल का अभिभाषण में भाग लेंगे।
-
दोपहर 12.40- निवास आएंगे।
-
दोपहर 2.00 से 2.15 बजे- स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
-
दोपहर 2.20 से 3.05 बजे- स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट ग्वालियर आएंगे।
-
दोपहर 3.10 से 3.40 बजे- एयरपोर्ट ग्वालियर से एयरस्ट्रीप शिवपुरी, जिला शिवपुरी आएंगे।
-
दोपहर 3.45 से 4.05 बजे- एयरस्ट्रीप शिवपुरी से माधव नेशनल पार्क आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम-माधव टाइगर रिजर्व के लोकार्पण कार्यक्रम, माधव टाइगर रिजर्व की घोषणा, माधव टाइगर रिजर्व के प्रतीक चिन्ह का विमोचन और बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण करेंगे। इसके आलावा टावर से टाइगर को माधव टाइगर रिजर्व के खुले क्षेत्र में छोड़ेंगे।
-
शाम 5.05 से 5.25 बजे- माधव नेशनल पार्क से एयरस्ट्रीप शिवपुरी आएंगे।
-
शाम 5.30 से 6.00 बजे- एयरस्ट्रीप शिवपुरी से एयरपोर्ट ग्वालियर आएंगे।
-
शाम 6.05 से 6.25 बजे- अम्मा महाराज की छत्री, ग्वालियर आएंगे।
-
शाम 6.30 से 7.00 बजे- स्थानीय कार्यक्रम यानी भजन संध्या में भाग लेंगे।
-
शाम 7 से 7.20 बजे- एयरपोर्ट ग्वालियर आएंगे।
-
रात 7.25 से 8.10 बजे- एयरपोर्ट ग्वालियर से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
-
रात 8.25 बजे- निवास आएंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें