/sootr/media/media_files/2025/04/16/R8LL8JPtp2P9TGkHHlDS.jpg)
मध्य प्रदेश, 16 अप्रैल 2025 (बुधवार): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 16 अप्रैल को मंडला और नीमच जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक योजनाओं का लाभ वितरण करेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के तहत लाभार्थियों को सहायता प्रदान करना है।
मंडला जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पहला कार्यक्रम मंडला जिले में है, जहां वे टिकरवारा गांव में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री के हाथों लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 3 बजे मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा स्थित हवाई पट्टी से रवाना होकर जबलपुर पहुंचेंगे। वहां से वे शाम 4 बजे नीमच के लिए उड़ान भरेंगे और लगभग 5:20 बजे सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचेंगे। शाम 6:20 बजे नीमच हेलीपेड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वे परेड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।
अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के बाद, रात 7:30 बजे सहकारिता मंत्री अमित शाह मंदसौर पहुंचेंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के बाद वे रात 10 बजे पुनः नीमच लौटेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहभागिता
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में हिस्सा लेने की बात की है, जहां 1155 जोड़े एक साथ विवाह करेंगे। यह कार्यक्रम पीएचई मंत्री संपतिया उइके के गृहग्राम टिकरवारा में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 300 जोड़े ऐसे हैं जिनके माता-पिता कोरोना काल में दिवंगत हो चुके हैं। मंत्री उइके ने यह भी बताया कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें...Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में सीएम मोहन यादव डालेंगे 23वीं किस्त
लाडली बहना योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। मंत्री उइके ने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्ग को प्रोत्साहित करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने का एक बड़ा कदम है।
नीमच में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बाद, वे नीमच के लिए रवाना होंगे। यहां, वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे और उनके साथ नीमच में रात्रि विश्राम करेंगे। दोनों नेता इस अवसर पर कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिनमें सामूहिक विवाह और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ वितरण के कार्यक्रम शामिल हैं।
जरूरी बातें
-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 16 अप्रैल का दौरा मंडला और नीमच जिलों में है।
-
मंडला जिले में लाडली बहना योजना के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
-
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
-
पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।
-
नीमच में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें