Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में सीएम मोहन यादव डालेंगे 23वीं किस्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला से जल्द ही लाड़ली बहना योजना की राशि का ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान 1100 बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित होगा। 

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
cm-mohan-yadav-transfer-ladli-bahna-scheme-amount

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री टिकरवारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा योजना की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि, लाड़ली बहनों की किस्त हर महीने की 10 तारीख को आ जाती है, लेकिन अप्रैल में महीने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेता कई तरह के सवाल खड़े कर चुके है।


कांग्रेस ने उठाए सवाल

विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई 'लाड़ली बहना योजना' की इस महीने की किश्त अब तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है। कांग्रेस पार्टी ने इसे सरकार की वादाखिलाफी बताते हुए सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने पहले बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए थे, जिसमें 'लाड़ली बहनें, 10 तारीख आ रही है' लिखा था, लेकिन इस बार 10 तारीख को योजना की राशि महिला लाभार्थियों के खातों में नहीं आई। पटवारी ने X पर लिखा, "क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?"

ये खबर भी पढ़िए... MP में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

महिला बाल विकास मंत्री का बयान

इस बारे में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि "लाड़ली बहना योजना की राशि हर महीने ट्रांसफर हो रही है। सभी लाभार्थियों के खातों में राशि डाली जाएगी। कोई किश्त नहीं रूकेगी।" उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए स्पष्ट किया कि राशि की ट्रांसफर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़िए... आगरा में सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध, करणी सेना ने लहराईं तलवारें

60 साल की उम्र वाली महिलाओं का नाम गायब

इसके अलावा, 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं, जिस पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पटवारी ने मांग की है कि लाड़ली बहना योजना में आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया जाए और 60 वर्ष की आयु सीमा को बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी महिलाओं को धोखा दे रही है और तुरंत 3000 प्रति माह भुगतान किया जाए।

ये खबर भी पढ़िए... रिटायर्ड IAS आलोक श्रीवास्तव ने 60 की उम्र में थामी कूची, पेंटिंग्स ने मोहा दर्शकों का दिल

ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में बलि के लिए निकले थे चार, खुद हो गए मौत का शिकार, बच गया बकरा

 

एमपी न्यूज हिंदी | Ladli Behna Yojana | MP News | सीएम मोहन यादव

 

 

लाड़ली बहना योजना सीएम मोहन यादव मोहन यादव MP News मध्य प्रदेश मंडला कलेक्टर Ladli Behna Yojana एमपी न्यूज हिंदी