जबलपुर में बलि के लिए निकले थे चार, खुद हो गए मौत का शिकार, बच गया बकरा
जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर सोमती नदी में तेज रफ्तार एसयूवी पुल से गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल व्यक्तियों को बचाया।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यह हादसा जितना दर्दनाक है, उतनी ही विचित्र भी, क्योंकि इसमें जहां चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक बकरा, जिसकी बलि देने की तैयारी थी, वो पूरी तरह सुरक्षित बच निकला। हादसा चरगंवा थाना क्षेत्र के सोमती नहर पुल पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बकरा जिंदा बचा, बलि की चर्चा तेज
हादसे की एक और हैरान कर देने वाली बात यह रही कि स्कॉर्पियो में मौजूद बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह बकरा बलि के लिए ले जाया जा रहा था। उसका एक कान कटा हुआ पाया गया जिससे यह संकेत मिला कि बलि की तैयारी चल रही थी। दूल्हादेव मंदिर से लौटते समय यह हादसा हुआ, और अब इलाके में यह बात चर्चा का विषय बन गई है कि जिसे बलि दी जानी थी, वह तो बच गया और बलि देने वाले काल के गाल में समा गए।
पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसी हुई कार की बॉडी को सब्बल से फैलाया और दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला। ये दोनों घायल बोलने की स्थिति में नहीं थे। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
मृतकों की पहचान मनोज प्रताप (35) और जितेंद्र पटेल (36) के रूप में हुई है, जो चौकीताल गांव के निवासी थे। सभी मृतक भी इस गांव के ही रहने वाले थे। कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक बकरा भी सवार था, जो हादसे में बच गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार पुल से करीब 30 फीट नीचे गिर गई थी, जिससे बचाव कार्य और भी कठिन हो गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे, जबलपुर की तरफ जाती तेज रफ्तार एसयूवी से अचानक तेज आवाज आई। ग्रामीणों ने दौड़कर पुल के पास पहुंचकर देखा कि कार 30 फीट नीचे गिरी हुई थी। पुलिस और 108 एम्बुलेंस को तुरंत सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।