मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग आगरा पहुंचे, जहां करणी सेना के नेतृत्व में तलवारें लहराई गईं। यह आंदोलन राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान के बाद और भी तेज हो गया। बयान में सुमन ने महाराणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे पूरे राज्य में विरोध फैल गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य रूप से करणी सेना द्वारा किया जा रहा था, और शाजापुर से आगरा तक इसने बहुत बड़ी रैली का रूप ले लिया।
/sootr/media/post_attachments/242a7d0a-fed.jpg)
राजपूत समाज का गुस्सा
शाजापुर से आगरा गईं करणी सेना की सदस्य नम्रता सिंह राजपूत ने बताया कि यह विरोध आंदोलन महाराणा सांगा की जयंती के मौके पर आयोजित रक्त सम्मेलन का हिस्सा है। उनके अनुसार, सांसद सुमन को महाराणा सांगा के इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता और उन्होंने उनके योगदान का मजाक उड़ाया है। उन्होंने मांग की कि सुमन संसद में माफी मांगे, क्योंकि महाराणा सांगा ने दो बार इब्राहीम लोदी और एक बार बाबर को हराया था।
ये खबर भी पढ़िए... MP हाईकोर्ट का सरकार से सवाल, दुष्कर्म मामले में आरोपी का नाम गुप्त क्यों नहीं रखा जाता?
ओकेंद्र राणा की उपस्थिति और समर्थन
कार्यक्रम के दौरान ओकेंद्र राणा का विशेष योगदान रहा, जो दो साल पहले विवादों में आए थे जब उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बयान दिया था। राणा ने आगरा में आयोजित कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर राजपूत समाज और 36 बिरादरी का समर्थन जुटाया। मंच से ऐलान किया गया कि जब तक सपा सांसद माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए... सीएम डॉ. यादव बोले गौमाता कभी लावारिस नहीं होती, निगम पता नहीं पहले कहां छोड़कर आते थे
मध्य प्रदेश से बढ़ी हुई उपस्थिति
इस आंदोलन में मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, भोपाल, इंदौर, जावरा, और विंध्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जीवन सिंह शेरपुर और अनुराग प्रताप सिंह राघव जैसे नेता भी इस विरोध में शामिल थे। शेरपुर वही नेता हैं जिन्होंने 2023 में भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़े पैमाने पर राजपूत समाज का आंदोलन आयोजित किया था।
ये खबर भी पढ़िए... केंद्रीय सूचना आयोग पर एमपी हाईकोर्ट सख्त, ये काम नहीं करने पर लगाया 25 हजार जुर्माना
क्या बोले यूपी के पूर्व सीएम
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इटावा में कहा- अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। उन्होंने करणी सेना पर तंज कसते हुए कहा है कि यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।
ये खबर भी पढ़िए... सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को ढहाया गया, वक्फ कानून के बाद एमपी में पहली कार्रवाई
क्या कहा था सांसद रामजीलाल सुमन ने
रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, 'बीजेपी वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।