आज पांढुर्णा और नई दिल्ली जाएंगे सीएम मोहन यादव, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 मार्च को कार्यक्रम व्यस्त रहेगा, जिसमें वे भोपाल में पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, फिर पांढुर्णा जाएंगे और अंत में दिल्ली के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

author-image
Raj Singh
New Update
MOHAN YADAV MP CM
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज ( 23 मार्च ) का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। मुख्यमंत्री आज भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे जिला पांढुर्णा के लिए रवाना होंगे, जहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अंत में, वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे  स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ये भी खबर पढ़ें... AIIMS BHOPAL: डॉक्टर की जान बचाने के लिए सीएम मोहन यादव ने भेजी एयर एंबुलेंस

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • दोपहर 12.15 से 12.30 बजे- भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय आएंगे। जहां स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • दोपहर 1.20 से 1.35 बजे-  स्टेट हेंगर भोपाल आएंगे। 
  • दोपहर 1.40 से 2.40 बजे- स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीपेड जाम, (विस सौंसर), जिला पांढुर्णा आएंगे। । 
  • दोपहर 2.45 से 3.05 बजे- आनंद धाम आश्रम, ग्राम राजना (विस पांढुर्णा), जिला पांढुर्णा आएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • दोपहर 3.50 बजे 4.05 बजे- आनंद धाम आश्रम, ग्राम राजना से श्री हनुमान मंदिर जामसांवली, (विस सौंसर), जिला पांढुर्णा आएंगे । 
  • शाम 5.05 से 5.15 बजे- हेलीपेड जाम, जिला पांढुर्णा आएंगे । 
  • शाम 5.20 से 6.20 बजे- हेलीपेड जाम से स्टेट हेंगर भोपाल आएंगे । 
  • शाम 6.25 से 7.35 बजे- स्टेट हेंगर भोपाल से एयरपोर्ट नई दिल्ली आएंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम MP News 54 वां जिला पांढुर्णा MP cm mohan Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश समाचार