/sootr/media/media_files/2024/12/17/FxO0jK9fNdv79Q3Ks5yb.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी कि 17 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे जयपुर में आयोजित ‘पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना’ के त्रिपक्षीय अनुबंध कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति में रहेंगे। बता दें, इस परियोजना का उद्देश्य मालवा और चंबल क्षेत्र के 6.13 लाख हैक्टेयर भूमि को सिंचित करना है और इससे मध्य प्रदेश की 40 लाख आबादी को पेयजल मिलेगा।
अनुपूरक बजट का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान सरकार 2024-2025 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी, जिसका बजट 10 हजार करोड़ रुपए हो सकता है। कांग्रेस आज सदन में किसान और रोजगार का मुद्दा उठाएगी।
CM राजस्व अभियान 3.0 में पांढुर्ना, अलीराजपुर आगे, इंदौर 39वें रैंक पर
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
1. सुबह 9:05-10:00 बजे:
कार्यक्रम: स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट जयपुर जिला, राजस्थान जाएंगे
2. सुबह 10:05-10:55 बजे:
कार्यक्रम: एयरपोर्ट जयपुर से ग्राम दादीया, वाटिका के पास, जयपुर जाएंगे
3. सुबह 11:20 बजे:
कार्यक्रम: प्रधानमंत्री जी का एयरपोर्ट जयपुर आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम
मुख्य गतिविधि:
पार्वती कालिसिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ (प्रधानमंत्री के साथ सहभागिता)
विवरण: ग्राम दादीया, जयपुर
3. दोपहर 2:15-3:00 बजे:
कार्यक्रम: ग्राम दादीया, वाटिका के पास, जयपुर से एयरपोर्ट जयपुर जाएंगे
4. दोपहर 3:05-3:40 बजे:
कार्यक्रम: एयरपोर्ट जयपुर से एयरपोर्ट ग्वालियर जिला, ग्वालियर जाएंगे
5. शाम 4:40-5:25 बजे:
कार्यक्रम: एयरपोर्ट ग्वालियर से स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
6. शाम 5:45 बजे:
कार्यक्रम: लाल परेड ग्राउंड जाएंगे
स्थानीय कार्यक्रम:
10वां अंतरराष्ट्रीय वन मेला, 2024 का उद्घाटन
लघु वनोपज संघ के अंतरगत प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण कार्यक्रम
संभाग: म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ एवं वन विभाग
7. शाम 6:45 बजे:
कार्यक्रम: निवास आगमन/आरक्षित
8. रात 7:30-8:00 बजे:
कार्यक्रम: वीसी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सहभागिता
9. रात 8:00-8:30 बजे:
कार्यक्रम: मुलाकात/आरक्षित
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक