CM राजस्व अभियान 3.0 में पांढुर्ना, अलीराजपुर आगे, इंदौर 39वें रैंक पर

राजस्व कामों में तेजी के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजस्व अभियान शुरू किए हैं। इस अभियान का तीसरा 3.0 चरण 15 नवंबर से शुरू हुआ जो पहले 15 दिसंबर तक था और अब इसे सीएम ने 26 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
CM RAJASWA ABHIYAN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्व कामों में तेजी के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजस्व अभियान शुरू किए हैं। इस अभियान का तीसरा 3.0 चरण 15 नवंबर से शुरू हुआ जो पहले 15 दिसंबर तक था और अब इसे सीएम ने 26 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है। इस अभियान में एक महीने के दौरान सभी जिलों की रैंकिंग सामने आई है।

BJP नगर मंडल से हटेगा रेप का आरोपी शानू शर्मा, आकाश समर्थकों की एंट्री

रैंकिंग में 55 जिलों में यह नंबर 1 और 2

रैंकिंग में सबसे पहले और दूसरे पायदान के लिए नवनिर्मित जिले पांढुर्ना और आदिवासी जिले अलीराजपुर के बीच खींचतान चल रही है। फिलहाल अभी पांढुर्ना जिला नंबर वन पर है, जहां कलेक्टर अजय देव शर्मा है। बता दें कि कलेक्टर अजय इंदौर एडीएम भी रह चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अलीराजपुर है जहां कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर हैं, वह भी इंदौर में अपर कलेक्टर रह चुके हैं। सबसे निचले 55वें पायदान पर श्योपुर जिला है, उससे ऊपर 54 वें नंबर पर देवास और फिर पन्ना 53 वें नंबर पर है। 

A SANJAY SIR 1

A SANJY SIR 2

एंबुलेंस के सिलेंडर में नहीं थी Oxygen, घायल को लगाया खाली मास्क, मौत

इंदौर की यह है स्थिति

राजस्व काम में संख्या के हिसाब से ज्यादा काम वाले इंदौर जिले की कुल 55 जिलों में 39वीं रैंकिंग है। बड़े जिलों में जबलपुर, भोपाल उससे आगे हैं। प्रदेश के चार महानगरों में से केवल ग्वालियर ही इंदौर से पीछे होकर 52 वें पायदान पर है। रैंकिंग के लिए जिले के नामांतरण, बटांकन, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, नक्शा बटांकन जैसे कामों को देखा जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अलीराजपुर मध्य प्रदेश पांढुर्ना इंदौर न्यूज MP News सीएम राजस्व अभियान मध्य प्रदेश समाचार