मध्य प्रदेश में आज ( 27 सितंबर ) शुक्रवार को सागर जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave Sagar ) का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए देश और विदेश के 4,500 से अधिक उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 9:40 बजे स्टेट हैंगर भोपाल में आगमन।
- सुबह 9:45-10:30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपेड पुलिस लाइन, सागर तक यात्रा।
- सुबह 10:45-04:45 बजे स्थानीय कार्यक्रम - रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव, सागर।
- शाम 5:00-05:45 बजे हेलीपेड पुलिस लाइन, सागर से स्टेट हैंगर भोपाल तक यात्रा।
- शाम 6:00 बजे निवास पर आगमन (आरक्षित)।
- शाम 7:00 बजे बैठक - राज्य वन्य प्राणी बोर्ड।
विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( One day Conclave ) सागर में निवेश ( Investment ) की नई संभावनाओं को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं इससे माइनिंग ( Mining ), पर्यटन ( Tourism ), नवकरणीय ऊर्जा ( Renewable Energy ), पेट्रोकेमिकल्स ( Petrochemicals ), खाद्य प्रसंस्करण ( Food Processing ), डेयरी (Dairy), फर्नीचर ( Furniture ), टेक्सटाइल ( Textile) और आईटी ( IT ) जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। इसके अलावा सागर को फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन हब ( Food Processing Hub ) बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक