सीएम मोहन यादव आज करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, जानिए CM का पूरा शेड्यूल

आज सागर जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में 4,500 से अधिक उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 9:40 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
CM MOHAN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में आज ( 27 सितंबर ) शुक्रवार को सागर जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave Sagar ) का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए देश और विदेश के 4,500 से अधिक उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

ये खबर भी पढ़िए...बुंदेलखंड रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज, 60 प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल, 4500 उद्यमियों ने कराया पंजीयन

CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...

  • सुबह 9:40 बजे स्टेट हैंगर भोपाल में आगमन।
  • सुबह 9:45-10:30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपेड पुलिस लाइन, सागर तक यात्रा।
  • सुबह 10:45-04:45 बजे स्थानीय कार्यक्रम - रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव, सागर।
  • शाम 5:00-05:45 बजे हेलीपेड पुलिस लाइन, सागर से स्टेट हैंगर भोपाल तक यात्रा।
  • शाम 6:00 बजे निवास पर आगमन (आरक्षित)।
  • शाम 7:00 बजे बैठक - राज्य वन्य प्राणी बोर्ड।

विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( One day Conclave ) सागर में निवेश ( Investment ) की नई संभावनाओं को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं इससे माइनिंग ( Mining ), पर्यटन ( Tourism ), नवकरणीय ऊर्जा ( Renewable Energy ), पेट्रोकेमिकल्स ( Petrochemicals ), खाद्य प्रसंस्करण ( Food Processing ), डेयरी (Dairy), फर्नीचर ( Furniture ), टेक्सटाइल ( Textile) और आईटी ( IT ) जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। इसके अलावा सागर को फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन हब ( Food Processing Hub ) बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी Regional Industry Conclave रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीएम मोहन यादव कार्यक्रम CM Mohan Yadav schedule सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव