बुंदेलखंड रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज, 60 प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल, 4500 उद्यमियों ने कराया पंजीयन

सागर में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होगी। इसमें एमपी के मुख्यमंत्री सहित 60 प्रमुख उद्योगपति और 4500 उद्यमी शामिल होंगे।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
सागर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सागर ( Sagar ) में शुक्रवार 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) करेंगे। वहीं कार्यक्रम का आयोजन पीटीसी ग्राउंड ( PTC Ground ) में होगा और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ( Govind Singh Rajput ) ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि इस बड़े आयोजन में 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपति ( Industrialists ) और 4500 उद्यमी ( Entrepreneurs ) भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बनने वाले हैं बुंदेलखंड में हजारों नौकरियों के मौके

विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं

यह एक दिवसीय कॉन्क्लेव ( One day Conclave ) सागर में निवेश ( Investment ) की नई संभावनाओं को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं इससे माइनिंग ( Mining ), पर्यटन ( Tourism ), नवकरणीय ऊर्जा ( Renewable Energy ), पेट्रोकेमिकल्स ( Petrochemicals ), खाद्य प्रसंस्करण ( Food Processing ), डेयरी (Dairy), फर्नीचर ( Furniture ), टेक्सटाइल ( Textile) और आईटी ( IT ) जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। इसके अलावा सागर को फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन हब ( Food Processing Hub ) बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : अडानी-अंबानी ग्रुप करेगा करोड़ों का निवेश, बदलेगी ग्वालियर-चंबल की सूरत

फूड प्रोसेसिंग हब में बदलने की योजना

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर क्षेत्र में चांदी उद्योग ( Silver Industry ) प्रमुख है, जबकि चनौआ में टमाटर ( Tomato ), चितौरा में मिर्ची ( Chili ), जैसीनगर में हल्दी ( Turmeric ) और शाहगढ़ में देशी घी ( Desi Ghee ) का उत्पादन भी मुख्य हैं। इन क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित कर सागर को फूड प्रोसेसिंग हब में बदलने की योजना है। शाहगढ़ ( Shahgarh ) और हीरापुर ( Heerapur ) क्षेत्रों में भी खनिज उत्पादन ( Mineral Production ) की संभावनाएं देखी जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवःMohan Yadav ने कहा एक लाख करोड़ का निवेश आया

विशेष कार्यशाला का भी होगा आयोजन

इस कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश और विदेश से आए उद्योगपतियों के साथ बुंदेलखंड ( Bundelkhand ) में निवेश ( Investment in Bundelkhand ) को लेकर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में ओडीओपी ( One District One Product ) पर एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसमें निवेश, मार्केटिंग ( Marketing ), बैंक सुविधाओं ( Banking Facilities ) और निर्यात ( Exports ) पर विस्तार से चर्चा होगी।

ये खबर भी पढ़िए...रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: CM मोहन यादव ने किया विक्रमोत्सव- 2024 का शुभारंभ

सागर के औद्योगिक क्षेत्र का विकास

मंत्री राजपूत ने यह भी बताया कि सागर के सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र ( Sidguwan Industrial Area ) को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उद्यमियों को सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सागर के खनिज ( Minerals ) जैसे रॉक फॉस्फेट ( Rock Phosphate ), डोलोमाइट ( Dolomite ), और जिप्सम ( Gypsum ) को देश भर में पहचाना जाता है, जिससे यहां खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना की संभावना और बढ़ जाती है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh एमपी सीएम मोहन यादव Sagar सागर Sagar Regional Industry Conclave Regional Industry Conclave रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव Bundelkhand Investment मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव गोविंद सिंह राजपूत बुंदेलखंड निवेश Sagar Investment सागर निवेश मोहन यादव